
Delhi Weather Update: दिल्ली में मॉनसून के आगमन का लंबा इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस इंतजार में राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को बताया कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, लेकिन पूरे दिन गर्मी और उमस से मामूली राहत ही मिलेगी क्योंकि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अबतक क्षेत्र के बाकी बचे इलाकों तक नहीं पहुंचा है. रविवार की रात में दिल्ली एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. सोमवार की सुबह भी दिल्ली में रविवार के मुकाबले गर्मी का ताप कम रहा.
IMD ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून को दिल्ली सहित उत्तर भारत में 10 जुलाई तक दस्तक देना था, लेकिन रविवार शाम तक ऐसा नहीं हुआ. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिल्ली के ऊपर मॉनसून के सक्रिय होने की अनुकूल परिस्थितियां हैं, क्योंकि पूर्वी हवाओं की वजह से हवा में आर्द्रता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से भी मॉनसून को गति मिलेगी.
मध्य दिल्ली में सबसे कम बारिश
मॉनसून (Monsoon In Delhi) के इंतजार के बीच मध्य दिल्ली देश का ऐसा जिला है, जहां सबसे कम वर्षा हुई है. मध्य दिल्ली में एक जून से लेकर अब तक केवल 8.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जोकि सामान्य 125.1 मिमी से 93 प्रतिशत कम है. दिल्ली में अब तक मॉनसून के दौरान होने वाली सामान्य बारिश से 64 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
दिल्ली में हफ्ते भर कैसा रहेगा मौसम?
> 12 जुलाई- दिन भर बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.
> 13 जुलाई- बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश से तापमान कम हो सकता है. तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.
> 14 जुलाई- तेज हवाओं के साथ बारिश के होने की संभावना है. तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.
> 15 जुलाई- कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे, तेज हवाओं के चलने और बिजली चमकने की संभावना है. तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.
> 16 जुलाई- कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे, तेज हवाओं के चलने और बिजली चमकने की संभावना है. तापमान 27 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.
> 17 जुलाई- दिल्ली में तेज हवा के चलने के साथ बारिश की संभावना है. तापमान 28 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.
> 18 जुलाई- तेज हवा के चलने के साथ बारिश की संभावना है. तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान.

अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश!
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. दिल्ली (Rain In Delhi) में आज गरज चमक के साथ तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा) चल सकती हैं.
पिछले 15 साल में इस बार मॉनसून में सबसे ज्यादा देरी
दिल्ली में पिछले 15 साल के दौरान इस बार मॉनसून सबसे ज्यादा देरी से पहुंच रहा है. इससे पहले मॉनसून 2012 में सात जुलाई को और 2006 में नौ जुलाई को राजधानी पहुंचा था जबकि 2002 में दिल्ली में 19 जुलाई को पहली बार मॉनसूनी बारिश हुई थी. शहर में सबसे अधिक देरी से मॉनसून 1987 में 26 जुलाई को आया था.