scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में PVC गोदामों में लगी भीषण आग, कई घंटों तक चला अग्निशमन कार्य

Delhi में PVC गोदामों में लगी भीषण आग, कई घंटों तक चला अग्निशमन कार्य

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के पास मुंडका इलाके में पीवीसी के गोदामों में भीषण आग लग गई है. दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर हैं और करीब दो सौ दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भयानक थी कि पीवीसी के करीब दर्जनभर गोदामों को चपेट में ले लिया और सारा माल जलकर खाक हो गया. हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ. तब से अब तक आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के मुताबिक तेज हवा और गोदामों में पड़े ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैली और इसे काबू करने में भी दिक्कतें आ रही हैं. देखें सात की बात.

A massive fire has broken out in PVC godowns in the Mundka area near the Tikri border of Delhi. It took 40 fire vehicles and 200 firefighters to control the fire after hours of effort. The fire was so terrible that it burned down about a dozen godowns of PVC and all the goods. According to the fire department, the fire spread rapidly due to strong wind and flammable materials lying in the godowns. Watch full news.

Advertisement
Advertisement