scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए देवदूत बने NDRF, कई जिंदगियों को बचाया, देखें पूरी पड़ताल

बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए देवदूत बने NDRF, कई जिंदगियों को बचाया, देखें पूरी पड़ताल

देश के कई प्रदेश इस वक्त बाढ़ की हाहाकारी चपेट में हैं. घर डूबे हैं. सड़कें लबालब हैं. हर तरफ बस सैलाब का खौफनाक मंजर ही नजर आ रहा है. लेकिन इस मंजर को अपने हौसले से चीरते हुए लोगों की जान बचाने वाले रक्षकों की टीम हर जगह मोर्चा संभाले हुए है.पश्चिम बंगाल से लेकर मध्यप्रदेश तक...कई शहरों में इन्हीं रक्षकों की टीमें अपनी जान की परवाह किये बिना. मोर्चे पर डटी हुई है. कहीं हेलीकॉप्टर से लोगों की जान बचाई जा रही है .तो कहीं सैलाब में फंसे लोगों को नावों के जरिए निकाला जा रहा है. देखें ये वीडियो.

Several states of the country are currently in the grip of floods. The houses are submerged. But between this, the Teams of NDRF are saving the lives of the people. Somewhere people's lives are being saved by helicopter. Somewhere people trapped in the flood are being rescued through boats. Watch this video.

Advertisement
Advertisement