प्रकृति का जल प्रहार जारी है. भारी बारिश मुश्किलों की जड़ बनी हुई है. कहीं बाढ़ की वजह तो कहीं लैंडस्लाइड की. हर जगह बस कुदरत का जलप्रहार हो रहा है. राजस्थान के कोटा में इतनी बारिश हुई कि हर तरफ बस पानी ही पानी दिखने लगा. दूसरी ओर चंबा में भारी बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं और परिणाम लैंडस्लाइड के रुप में सामने आ रहा है. तो वहीं, तीसरी तस्वीर देवदूतों की है, जो लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. ग्वालियर में नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कुछ इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है, वहां रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने में जुटी है और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Over 1,200 villages in North Madhya Pradesh are reeling from floods triggered by heavy rainfall. The northern region of Madhya Pradesh received an unprecedented 800 mm rainfall between Monday and Tuesday which led to the floods. Watch the video for more information.