scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश से इन राज्यों में आफत, गंगा का जलस्तर बढ़ने से Patna में बाढ़ का खतरा

बारिश से इन राज्यों में आफत, गंगा का जलस्तर बढ़ने से Patna में बाढ़ का खतरा

देश के कई राज्यों में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. इस वक्त भी करोड़ों लोग इस तबाही से जूझ रहे हैं. आजतक संवाददाता अलग-अलग इलाकों में मौजूद हैं और उनकी आंखों देखी हम आपको दिखाने वाले हैं. सबसे पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी का हाल देखिए जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगानी पड़ी है. पटना में गंगा भी उफान पर है और बिहार की राजधानी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। तमाम निचले इलाके डूब चुके हैं और वहां के लोगों की जिंदगी अब नाव के सहारे कट रही है. देखें ये वीडियो.

Floods wreaking havoc in several states of the country. The condition of Shivpuri of Madhya Pradesh deteriorating day by day. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan appealed to the Prime Minister for help. Apart from that Patna is under threat of flood as the water level of river Ganga rises. Watch this video.

Advertisement
Advertisement