किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे, पति-पत्नी के बीच कब झगड़ा बढ़ता है. कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर, शुक्र या बृहस्पति के कमजोर होने पर, मजबूत मंगल दोष होने पर, अष्टम भाव में पाप ग्रह होने पर, शयन कक्ष का रंग ठीक न होने पर. इसके अलावा शयन कक्ष या ईशान कोण में गड़बड़ होने पर, मूलांक 01, 04, 05 अथवा 08 होने पर. पति-पत्नी के बीच रिश्ते खराब होते हैं.
In Kismat Connection Show, we will tell you what are the reasons behind the fight between husband and wife; being fire elemet strong in Kundali, getting Shukra and Brihaspati weaker or a weaker Mangal.