किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे दान करने से कैसे लाभ मिलेगा. मानव जीवन में धर्म के कई भाग बताए गए हैं, जिनमें दान एक प्रमुक भाग है. दान करने से धर्म का पालन भी होता है और जीवन की तमाम समस्याओं का निवारण भी होता है. आयु रक्षा और स्वास्थय के लिए दान को अचूक माना जाता है, ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति के लिए भी दान करना लाभदायक होता है.