किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी हेयर स्टाइल की. ऐसे लोग शनि प्रधान होते हैं. ये लोग दृढ़ निश्चयी और कर्मठ होते हैं, जीवन के शुरुआती समय में खूब संघर्ष करना पड़ता है. क्रोध आना और जरुरत से ज्यादा जिद्दी होना इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है. ऐसे लोगों को आयु के 32वें और 48वें वर्ष में विशेष लाभ होता है, संघर्ष से समस्या हो तो ये स्टाइल बदल दें.