scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

बार-बार कटती है कॉल, नहीं आता है नेटवर्क, तुरंत ऑन करें फोन की ये सेटिंग

phone setting for better network
  • 1/7

क्या आपके फोन में भी कॉल ड्रॉप और बार-बार नेटवर्क जाने की दिक्कत होती है. इसकी वजह से लोग ना तो इंटरनेट ठीक से यूज कर पाते हैं ना ही कॉल कर पाते हैं. कई बार लोगों को जरूरी कॉल के वक्त ही कॉल ड्रॉप की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. आप बहुत ही आसानी से इस दिक्कत को दूर कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

phone setting for better network
  • 2/7

फोन में नेटवर्क और कॉल ड्रॉप की दिक्कत को दूर करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जरूरी नहीं कि ये आपके फोन की दिक्कत हो. ये भी हो सकता है कि आपके एरिया में नेटवर्क ही नहीं आता है. (Photo: Unsplash)

phone setting for better network
  • 3/7

अगर आप उन लोगों में हैं, जिनके एरिया में नेटवर्क कम आता है, तो यहां पर आप Wi-Fi कॉलिंग की मदद ले सकते हैं. सबसे पहले आपको Wi-Fi Calling को ऑन करना होगा. फोन की सेटिंग में आपको ये फीचर मिल जाएगा. (Photo: Unsplash)

Advertisement
phone setting for better network
  • 4/7

इससे होगा ये कि जब आपके फोन में कमजोर नेटवर्क होगा, उस वक्त भी आप वाई-फाई की मदद से बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस हासिल कर पाएंगे. इसके अलावा आपको अपने नेटवर्क सेटिंग को बदलना होगा. (Photo: Unsplash)

phone setting for better network
  • 5/7

बेहतर होगा कि आप प्रिफर्ड नेटवर्क सेटिंग में ऑटो मोड को सलेक्ट करें. इससे स्मार्टफोन 5G और 4G में आसानी से स्विच कर सकता है. यानी फोन बेस्ट उपलब्ध नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच कर जाएगा. (Photo: Unsplash)

phone setting for better network
  • 6/7

इन सब के अतिरिक्त आपको अगर कभी-कभी नेटवर्क की दिक्कत होती है, तो आप फोन में एअरप्लेन मोड को एक बार ऑन और ऑफ कर सकते हैं. इससे आपका नेटवर्क रिसेट हो जाता है. (Photo: Unsplash)

phone setting for better network
  • 7/7

इसके अलावा आप फोन को रिस्टार्ट भी कर सकते हैं. इससे पूरा सिस्टम रिबूट हो जाएगा और नेटवर्क की स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगा. हालांकि, अगर आपके एरिया में नेटवर्क नहीं आता है, तो उस स्थिति में सिर्फ Wi-Fi कॉलिंग ही एक मात्र विकल्प है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement