scorecardresearch
 
Advertisement

Facebook, Whatsapp के डाउन होने की वजह BGP! जुकरबर्ग के 52000 करोड़ डूबे

Facebook, Whatsapp के डाउन होने की वजह BGP! जुकरबर्ग के 52000 करोड़ डूबे

क्या आपका फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ठीक से काम कर रहा है क्योंकि 24 घंटे पहले ये तीनो प्लेटफॉर्म अचानक ठप्प हो गये थे जिसकी वजह से दुनिया भर के 623 करोड़ यूज़र्स को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. हो सकता है आपको भी फेसबुक और व्हाट्सएप चलाने में बहुत सी दिक्कतें आई हों. हो सकता है ये आपके लिए 6 घंटे की मामूली सी परेशानी हो लेकिन साइबर सिक्योरिटी वॉचडॉग नेटब्लॉक्स के अनुसार इन 6 घंटों में मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति में 52 हज़ार करोड़ रुपये कम हो गए. फेसबुक का मार्केट कैप 40 अरब डॉलर यानी 3 लाख करोड़ रुपये कम हो गया और विश्व अर्थव्यवस्था को 160 मिलियन डॉलर यानी करीब 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. देखिए ये रिपोर्ट.

Mark Zuckerberg's personal wealth has fallen by more than 7 billion dollars in a few hours, knocking him down a notch on the list of the world's richest people. This comes after a whistleblower came forward and outages took Facebook Inc.'s flagship products offline. Watch this report.

Advertisement
Advertisement