scorecardresearch
 

क्या फेसबुक की तरह दुनिया भर में 7 घंटे तक इंटरनेट डाउन रह सकता है?

क्या फेसबुक की सर्विसेज की तरह दुनिया भर में एक साथ इंटरनेट शटडाउन हो सकता है? फेसबुक इश्यू के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल है. आइए इससे जानने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या कुछ समय के लिए दुनिया भर में इंटरनेट ठप हो सकता है?
  • क्या किसी देश में एक साथ इंटरनेट डाउन हो सकता है?

फेसबुक की लगभग सभी सर्विसेज 7 घंटे तक ठप रहीं. कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि क्या समस्या थी, लेकिन एक्सपर्ट्स ने बताया है कि समस्या कहां थी. 

क्या दुनिया में एक साथ इंटरनेट ठप हो सकता है. 

दुनिया भर में एक साथ इंटरनेट शटडाउन एक तरह से नामुमकिन है. क्योंकि इंटरनेट को कोई एक कंपनी मैनेज नहीं करती है, बल्कि इसे सरकार और दूसरी कमर्शियल बॉडीज मैनेज करती हैं. इनके अलावा अरबों लोग भी इंटरनेट को स्मूद बनाए रखने में मदद करते हैं. 

चूंकि दुनिया भर में इंटरनेट का कोई एक ऐसा सिंगल प्वाइंट नहीं है जहां से इसे ऑफ किया जा सके या फिर बंद किया जा सके. इंटरनेट ट्रैफिक फ्लो कहीं एक जगह से नहीं करता है, बल्कि ये मल्टिपल लोकेशन से करता है. 

हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि कई देशों में ज्यादातर जगहों पर इंटरनेट आउटेज हुई है. सरकार कई बार राज्यों में इंटरनेट बंद करती है. भारत में भी कई राज्यों में खास तौर पर कशमीर में इंटरनेट बंद किया गया है. 

Advertisement

सरकार किस तरह से देश में इंटरनेट शटडाउन करती है? 

आपको इंटरनेट कौन देता है? टेलीकॉम कंपनी या फिर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर. आप इन दो जगहों से ही इंटरनेट लेते हैं. ऐसे में ये सिंपल है कि सरकार अगर इन कंपनियों को मना कर दे कि आपको इंटरनेट न दिया जाए तो आपको इंटरनेट नहीं मिलेगा. 

अब चूंकि वो टेलीकॉम कंपनी या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर सिर्फ आपको ही नहीं. बल्कि अरबों लोगों को इंटरनेट देती है तो ये कैसे मुमकिन है कि वो सभी के लिए एक साथ इंटरनेट बंद कर दे?

2011 में मिश्र में ऐसा किया गया था. इजिप्टिन रिवॉल्यूशन के दौरान सरकार ने वहां की चारों नेशनल इंटरनेट सर्विस को डोनेम नेम सिस्टम यानी DNS को बंद करने का आदेश दिया था. 

DNS बंद करने के अलावा उन्हें अपनी सर्विस का बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल में बदलाव करने को भी कहा गया था. डीएनएस और बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल यानी BGP में बदलाव करके देश भर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. 

फेसबुक का जहां तक सवाल है तो कंपनी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. फेसबुक सर्विस डाउन की वजह डीएनएस और बीजीपी से ही जुड़ी है. कंपनी की बीजीपी यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल अपडेशन के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई और इस वजह से फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन हो गईं. 

Advertisement

गौरतलब  है कि ब्रिटने में सरकार को ये पावर है कि नेशनल क्राइसिस के दौरान देश भर में इंटरनेट को ठप कर सकती है. हालांकि अभी तक ऐसा किया नहीं गया है. 

ऐसे में एक एक देश में इंटरनेट शटडाउन करने की बात है तो ऐसा मुमकिन है, लेकिन पूरी दुनिया में एक साथ इंटरनेट ठप पड़ना मुमकिन नहीं है. 

हां, एक संभावना ये है कि दुनिया के ज्यादातर देशों में इंटरनेट ठप हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनिया की बड़ी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, गूगल, ऐमेजॉन और फेसबुक से अगर वहां की सरकार अपनी सभी सर्विसेज बंद करने को कहती है तो ऐसे में दुनिया भर में इंटरनेट पर असर पड़ सकता है और शायद ज्यादातर लोग इंटरनेट यूज न कर पाएं. 

लेकिन ऐसी स्थिति में भी पूरी दुनिया में एक साथ इंटरनेट ठप नहीं हो सकता है. क्योंकि सरकार इंटरनेट का इस्तेमाल करना जारी रख सकती है. 

दुनिया की बड़ी वेबसाइट एक साथ ठप! 

हाल ही में दुनिया की कई बड़ी वेबसाइट्स एक साथ ही ठप हो गई थीं. बाद में ये पता चला कि वेबसाइट ठप होने की वजह DNS इश्यू बताई गई. ये वेबसाइट्स दरअसल Akamai में आई समस्या की वजह से हुई थीं. Akamai एक ग्लोबल कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कंपनी है जो वेबसाइट्स को सर्विस प्रोवाइड करती है. 

Advertisement

ये कंपनी दुनिया की ज्यादातर बड़ी वेबसाइट्स को क्लाउड सर्विस देती है.

क्या है BGP?

BGP यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल. बीजीपी एक सिस्टम है जिसके जरिए इंटरनेट ट्रैफिक अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचता है. इसे आप नेविगेशन की तरह भी समझ सकते हैं. जैसे मैप्स आपको बेहतरीन रूट दिखाता है जिसके जरिए आप जल्दी घर पहुंच जाते हैं उसी तरह बीजीपी इंटरनेट ट्रैफिक को डेस्टिनेशन तक बेस्ट रूट से पहुंचाता है. 

बीजीपी को पोस्ट ऑफिस का सिस्टम या फिर एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरह भी समझाया जाता है.
 

Advertisement
Advertisement