scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

डुअल रियर कैमरा सेटअप और HD+ डिस्प्ले के साथ ये नया फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 5,999 रुपये
Itel ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए itel A26 को लॉन्च किया है. ये कंपनी की A-सीरीज का नया मॉडल है. इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6 हजार से कम रखी गई है. इस कीमत में इसमें ग्राहकों को बड़ा HD+ डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा.

दमदार फीचर्स के साथ Redmi के दो नए TV मॉडल्स भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 15,999 रुपये
Redmi Smart TV 32 और Smart TV 43 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नए स्मार्ट TV मॉडल्स ऑल-राउंड एंटरटेनमेंट ऑफर करेंगे. साथ ही इनमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट, IMDB इंटीग्रेशन और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी यूजर्स को देखने को मिलेगा. Xiaomi के इन नए मॉडल्स का मुकाबला OnePlus TV Y1 32-43 इंच और Realme Smart TV 32-43 इंच मॉडल्स से रहेगा.

Advertisement

OnePlus Nord 2 5G ब्लास्ट केस में कंपनी ने कस्टमर को ही भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला
इस महीने की शुरूआत में एक वकील के पॉकेट में OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन फट गया था. इसके बाद उन्होंने इसको लेकर चीनी स्मार्टफोन मेकर के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई की थी. अब OnePlus ने वकील को एक लीगल नोटिस भेजा है.

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ Fossil की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले साल के Fossil Gen 5 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. नई वॉच में पहले की ही तरह सर्कुलर AMOLED स्क्रीन दी गई है. Fossil की इस नई वॉच में स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है.

Flipkart की अपकमिंग सेल में पावरफुल प्रोसेसर वाला Poco X3 Pro मिलेगा सस्ता
Poco X3 Pro बजट रेंज में आने वाला दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. इस पोको स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन 7 अक्टूबर से किया जाना है. इस सेल में ग्राहक Poco X3 Pro को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement