सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्ट टीवी रेंज को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने Samsung Neo QLED 8K, Samsung Neo QLED 4K, दूसरे QLED, OLED रेंज और फ्रेम टीवी रेंज को लॉन्च किया है. ये सभी टीवी अलग-अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे. कंपनी 43-inch से 115-inch के स्क्रीन साइज में टीवी ऑफर कर रही है.
इसमें आपको एडवांस फीचर्स मिलेंगे. ये टीवी Vision AI कैपेबिलिटी फीचर्स के साथ आते हैं, जो पिक्चर और साउंड एन्हांसमेंट करते हैं. इन टीवी में पर्सनलाइज्ड डिस्कवरी और मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Samsung Neo QLED 8K TV रेंज की शुरुआत 2,72,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं Samsung Neo QLED 4K TV रेंज को आप 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. Samsung OLED TV की रेंज 1,54,990 रुपये से होती है. वहीं Samsung QLED TV रेंज की शुरुआत 49,990 रुपये से होती है. आप Samsung Frame TV को 63,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में इस दिन होगी लॉन्चिंग, मिलेगा 200MP कैमरा
ये सभी टीवी 7 मई से विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. आप इन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग ऑफलाइन शॉप और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. प्री-ऑर्डर करने वाले कंज्यूमर्स को कंपनी 90,990 रुपये के साउंडबार फ्री दे रही है. ये ऑफर चुनिंदा मॉडल्स पर है. साथ ही आपको 20 फीसदी तक कैशबैक भी मिल सकता है.
Samsung Vision AI पर काम करने वाले टीवी को 7 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. इन टीवी में क्लाउड गेमिंग सर्विस का फीचर मिलेगा, जिसके लिए आपको किसी कंसोल या पीसी की जरूरत नहीं होगी. वहीं सैमसंग एजुकेशन हब ऑफर के तहत बच्चों को लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: Samsung QEF1 QLED TV लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, फ्री में देख पाएंगे कई चैनल्स
TV Key सर्विस की मदद से आप बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के कई कंटेंट देख सकेंगे. साथ ही आपको इनमें Samsung TV Plus का एक्सेस मिलेगा, जिसके तहत आप 100 से ज्यादा चैनल फ्री में देख सकते हैं. ये टीवी Samsung Knox Vault के साथ आते हैं, जो आपके पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखता है. इसके अलावा आपको टीवी में कई दमदार फीचर्स मिलेंगे.