ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. भले ही सेल खत्म हो गई हो, लेकिन कुछ फोन्स पर धमाकेदार डील मिल रही है. इसका फायदा उठाकर आप कुछ फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसी ही एक डील Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिल रही है.
हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24+ 5G की. इस फोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जो इस वक्त लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है. इस कीमत पर ये फोन एक बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
Samsung Galaxy S24+ 5G को आप Flipkart से 52,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस हैंडसेट पर 47,999 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 99,999 रुपये में लॉन्च किया था, जो इस वक्त बंपर डिस्काउंट के साथ उलपब्ध है.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत
इसके अलावा आप फोन पर 5 फीसदी का कैशबैक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर हासिल कर सकते हैं. फोन पर एक्सचेंज वैल्यू और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है. इस तरह से आप फोन को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S24+ 5G में 6.7-inch का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन Exynos 2400 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Odyssey OLED G6: आ गया दुनिया का पहला 500Hz OLED गेमिंग मॉनिटर, Samsung ने इतनी रखी है कीमत
ऑप्टिक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन में 50MP के मेन लेंस के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. इसमें आपको OIS का सपोर्ट भी मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 4900mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग के साथ आता है. इसमें आपको वायरलेंस चार्जिंग भी मिलती है.