scorecardresearch
 

बिजली जाने के बाद भी कई घंटे काम करते रहते हैं ये Rechargeable Fan, कीमत 1000 रुपये से भी कम

Rechargeable Fan: अगर आप भी बिजली कटौती के बाद गर्मी से परेशान रहते हैं तो इसका समाधान है. इसके लिए आपको Rechargeable Fan की जरूरत होगी. ये पंखे बिजली जाने के कई घंटे बाद भी काम करते रहते हैं. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. आप 1,000 रुपये से कम में भी एक रिचार्जेबल फैन खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Rechargeable Fan (Photo: Amazon)
Rechargeable Fan (Photo: Amazon)

Rechargeable Fan: गर्मी अभी पूरी तरह से गई नहीं है. जिस वजह से पावर कट के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगता है. अगर घर में इन्वर्टर और बैटरी लगी है तो आपको दिक्कत नहीं होगी. लेकिन, अगर आपके घर में इन्वर्टर और बैटरी नहीं भी है तब भी लाइट जाने के बाद भी आपके घर का पंखा बंद नहीं होगा.

ये फैन बिना बिजली के भी काम करते हैं. इस वजह से अगर पावर कट होता भी है तो ये आसानी से कई घंटों तक साथ निभाते रहते हैं. इन फैन्स को आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Fippy MR-2912 Rechargeable बैटरी टेबल फैन

Amazon पर इस तरह का Fippy का एक रिचार्जेबल फैन मौजूद है. हालांकि, ये टेबल फैन है. इसकी कीमत भी काफी ज्यादा नहीं है. इसे आप ऐमेजॉन से 3,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें कॉपर का मोटर यूज किया गया है. 

इसको वॉल या टेबल फैन पर यूज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि लाइट जाने के बाद 7 घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें LED लाइट्स भी दिए गए हैं. इससे आपको कम रोशनी की भी परेशानी नहीं होगी. इस फैन को यूजर्स ने भी काफी अच्छी रेटिंग दी है. 

Advertisement

Device Rechargeable Multifunction फोल्डिंग फैन

अगर आपका यूज काफी कम है और बजट भी टाइट है तो ऐमेजॉन से इस रिचार्जेबल फैन को खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. इसे आप 749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें भी LED लाइट्स का यूज किया गया है. 

ये अफोर्डेबल और रिचार्जेबल फैन 360° रोटेटिंग फंक्शनलिटी के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि इसे चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है. कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से इसे पर्सनली यूज किया जा सकता है. इसे आप किचन या टेबल पर काम करते समय यूज कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement