ChatGPT की मदद से लाखों लोग अपने लिए आर्टिकल और लेटर आदि लिखवाते हैं. क्या आप जानते हैं कि इसने एक शख्स का कई साल पुराना दर्द ठीक करने में मदद की है. ChatGPT मेकर OpenAI के प्रेसिडेंट और को-फाउंडर Greg Brockman ने खुद इसकी जानकारी X प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.
Greg Brockman ने एक Reddit पोस्ट को हाइलाइट करते हुए बताया है कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ने कैसे एक शख्स के पुराने दर्द को पहचाना और दूर करने में मदद की.
एक शख्स ने पुरानी परेशानी को दूर किया
Greg Brockman ने अपने पोस्ट में लिखा कि उसने बहुत सुना है कि ChatGPT ने एक शख्स की पुरानी हेल्थ प्रॉब्लम को ठीक कर दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन दिखाता है कि कैसे AI लोगों की जिंदगी को सही तरीके से सुधार रहा है.
यह भी पढ़ें: Nothing का बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और चार्जर, ये हैं बेस्ट डील्स
Reddit यूजर्स की आपबीती शेयर की
Greg Brockman के पोस्ट में Reddit यूजर की आपबीती शेयर की. इसकी हेडलाइन थी कि वह एक दशक से दर्द से परेशान था और ChatGPT ने आखिरकार उस दर्द को दूर करने में मदद की. यहां यूजर्स ने इस दर्द को दूर करने के लिए एक लंबा संघर्ष किया, जिसके बारे में पोस्ट में भी बताया है.
बैक में होता था दर्द
Reddit यूजर्स ने बताया कि उन्हें कई साल से पीठ दर्द होता है. इसकी शुरुआत कई वजह से हुई थी, जिसमें लंबे समय तक बैठना, गलत तरीके से बैठना और जिम में एक चोट लगना शामिल था. इसके बाद उन्होंने करीब 7-8 साल तक इलाज कराया, लेकिन उन्हें कहीं भी फायदा नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: अब ChatGPT, Deepseek को टक्कर देगा भारत का LLM, जानें इसके बारे में
दर्द के पीछे अलग-अलग थ्योरी
Reddit यूजर्स ने बताया कि वे किसी भी डॉक्टर या फिजिशियन के पास जाते, सभी डॉक्टर या फिजिशियन दर्द के पीछे की अलग-अलग वजह बताते और उसे दूर करने का तरीका भी अलग-अलग बताते थे. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग एक्सरसाइज और दवाइयां खाईं, लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिला और उनका दर्द जस का तस बना रहा.
ChatGPT ने ऐसे की मदद
लंबे समय तक परेशान होने के बाद उन्होंने एक दिन ChatGPT पर अपने दर्द और डॉक्टर द्वारा बताई गई एक्सरसाइज के बारे में बताया गया है. फिर ChatGPT ने उन सभी एक्सरसाइज के बारे में बताया कि किसका क्या काम होता है और वे कैसे शरीर को फायदा पहुंचाती है. इसके बाद उन्होंने अपने दर्द को दूर करने के लिए उन्हीं में से कुछ एक्सरसाइज को फॉलो किया और धीरे-धीरे उनका दर्द ठीक होने लगा.