Apple एक बड़ी तैयारी कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को iPhone के डिजाइन में बड़ा बदलाव दिखाई देगा. आने वाले दिनों में यूजर्स को ऑल स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें से Dynamic Island फीचर को रिमूव किया जाएगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 19 में फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा. यहां यूजर्स को सेल्फी कैमरा और Face ID को डिस्प्ले के अंदर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस फीचर के लिए करीब 2027 तक का इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
iPhone 17 Pro में दिखाई देगा ये बदलाव
पुरानी और अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro के अंदर छोटा Dynamic Island का यूज किया जा सकता है. इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 लाइनअप के अंदर कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें कैमरा और प्रोसेसर तो बेहतर होगा ही, डिजाइन में भी फेरबदल नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 Air का हुआ बेंड टेस्ट, रिजल्ट जानकर चौंक जाएंगे आप
Android में पहले ही आ चुका है अंडर डिस्प्ले फीचर
Android स्मार्टफोन के सेगमेंट में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा कोई नया नहीं है. Samsung अपने फोल्ड हैंडसेट के अंदर पहले एक बार अंडर सेल्फी कैमरा का यूज कर चुका है. हालांकि वीडियो कॉलिंग के दौरान इमेज क्वालिटी डाउन की प्रोब्लम सामने आई थी. Apple के भी सामने इस तरह की प्रॉब्लम सामने आ सकती है, जिसे दूर करने के लिए कंपनी को काम करना होगा.
इस साल लॉन्च होगा सबसे स्लिम iPhone
सितंबर जल्द ही आने वाला है, Apple बीते साल की तरह ही इस साल भी न्यू iPhone लाइनअप को लॉन्च करेगा. इस साल iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज के हैंडसेट लॉन्च होंगे. इन हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और बेहतर कैमरा सेंसर मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शुरू हुई Apple Days Sale, iPhone 16 सीरीज पर मिल रहा बंपर ऑफर
Apple iPhone 17 Air का मुकाबला
Apple इस साल एक स्लिम हैंडसेट को भी लॉन्च करेगा, जिसका नाम iPhone 17 Air होगा. कंपनी इस बार iPhone 17 Plus वेरिएंट की जगह पर iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकती है. इस हैंडसेट का मुकाबला Samsung Galaxy S25 Edge के साथ होगा, जो एक लाख रुपये वाला हैंडसेट और बेहद ही स्लिम बॉडी थीम के साथ आता है.