scorecardresearch
 

16 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टवॉच, देसी कंपनी ने निकाला ऑफर, Amazon पर मिलेगी डील

Lava कंपनी ने Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच पर एक खास ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत आप केवल 16 रुपये में ProWatch Xtream खरीद सकते हैं. यह ऑफर 16 जून से Amazon पर उपलब्ध होगा और सीमित समय के लिए है. स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग, GPS और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Prowatch Xtreme
Prowatch Xtreme

कम बजट में स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो देसी कंपनी Lava एक खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपनी Prowatch Xtreme पर बंपर ऑफर का ऐलान किया है. ये स्मार्टवॉच 16 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. आप Amazon से 16 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. 

ये एक लिमिटेड टाइम प्रमोशनल ऑफर है. कंपनी शुरुआती 50 कस्टमर्स को अपनी वॉच 16 रुपये में ऑफर करेगी. यानी आप सिर्फ 16 रुपये देकर Prowatch Xtreme के सिलिकॉन वेरिएंट को खरीद सकते हैं. इसके लिए कंज्यूमर्स को XTREME16 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. 

उपलब्धता और एडिशनल ऑफर 

Prowatch Xtreme को आप Amazon.in से एक्सक्लूसिव खरीद सकते हैं. आप 16 जून की दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. ये वॉच तीन वेरिएंट्स सिलिकॉन, नायलॉन और मेटल में खरीद सकते हैं. कंपनी नायलॉन और मेटल वेरिएंट के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप फ्री दे रही है. कंपनी अपने शुरुआती 50 कस्टमर्स को 16 रुपये में वॉच दे रही है. 

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

इसके अलावा कंपनी दूसरे ऑफर भी दे रही है. Prowatch Xtreme के सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये है, जिसे आप लॉन्च डे पर 3,999 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं नॉयलॉन वेरिएंट की कीमत 4699 रुपये है, जो 4199 रुपये में मिलेगा. वहीं मेटल वेरिएंट 4,999 रुपये का है, जिसे आप 4499 रुपये में खरीद पाएंगे. इन सभी वेरिएंट्स पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर मिलेगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Prowatch Xtreme में 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए वॉच में Bluetooth 5.3 दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: HMD और Lava फोन पर फ्री में देख सकेंगे 'TV चैनल', नहीं पड़ेगी इंटरनेट या सब्सक्रिप्शन की जरूरत

वॉच ऐलुमिनियम मेटल एलॉय के साथ आता है. वॉच को पावर देने के लिए 300mAh की बैटरी दी गई है. फोन में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले मिलता है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, GPS, स्पोर्ट और फिटनेस, हेल्थ ट्रैकिंग टूल्स मिलते हैं. इस वॉच को आप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी इसके साथ दो साल की वारंटी दे रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement