scorecardresearch
 

सस्ते में मिल रहे AC, फ्रिज और कूलर, Flipkart-Amazon नहीं, यहां पर शुरू हुई समर सेल

Discount On AC: नया AC खरीदना है, तो गर्मी से पहले मिल रहे ऑफर्स का फायदा आप उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सर्दी के जाते-जाते समर सेल की शुरुआत होने लगी है. ऐसे ही कुछ शानदार ऑफर्स Croma पर मिल रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऑफर मिल रहे है, जिसका फायदा उठाकर आप AC, फ्रिज और कूलर को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
AC, फ्रिज और कूलर पर मिल रहा ऑफर
AC, फ्रिज और कूलर पर मिल रहा ऑफर

सर्दी जा रही है और गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स सेल का आयोजन कर रही हैं, जिसमें समर अप्लायंस पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. Croma ने समर कैंपेन 2024 का ऐलान किया है, जिसमें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, रूम कूलर समेत तमाम प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं. 

सेल में एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इसका फायदा उठाकर AC पर 6500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स फ्लेक्सिबल EMI पेमेंट ऑप्शन भी चुन सकते हैं. आइए जानते हैं क्रोम की सेल में मिल रही खास डील्स. 

Croma समर कैंपेन 2024 

इस प्लेटफॉर्म से आप इन्वर्टर स्प्लिट AC को 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. यहां आपको तमाम ब्रांड्स के AC आकर्षक कीमत पर मिलेंगे. अलग-अलग ब्रांड्स के AC पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. कंज्यूमर्स 2000 रुपये तक की बचत HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड पर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Amazon Holi Sale शुरू, सस्ते में मिल रहे कई फोन्स

खास ऑफर्स की बात करें, तो LG का 1.5 टन की क्षमता वाला इन्वर्टर AC 53,490 रुपये में मिल रहा है. ये कीमत ब्रांड के 5 स्टार वेरिएंट की है. वहीं Daikin का 1.5 टन की क्षमता वाला 5-स्टार रेटिंग वाला AC 44,790 रुपये में इस प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है. क्रोमा AC खरीदने पर फ्री इंस्टॉलेशन और 6500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. 

Advertisement

कूलर-फ्रिज पर भी है ऑफर

इसके अलावा आप सस्ते में रूम कूलर भी खरीद सकते हैं. Bajaj PMX 18 DLX कूलर सेल में 4500 रुपये का मिल रहा है. यहां से आप बजाज, वोल्टास और Symphony जैसे ब्रांड्स के कूलर खरीद सकते हैं. नए रेफ्रिजरेटर पर कंपनी 5000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Apple Days Sale: सस्ते में मिल रहा iPhone 15, MacBook Air और बहुत कुछ, यहां पर है ऑफर

इतना ही नहीं आप कई दूसरे होम अप्लायंस को इस प्लेटफॉर्म से सस्ते में खरीद सकते हैं. आप इन ऑफर्स को ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों पर ही हासिल कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement