scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

50 हजार से कम में मिल रहा iPhone 15, खरीदने का अच्छा मौका, Amazon पर मिलेगी डील

iPhone 15 price drop
  • 1/7

iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 15 पर मिल रहे ऑफर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस फोन को आप विभिन्न ऑफर्स के बाद 50 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इसे दो साल पहले लॉन्च किया था. (Photo: ITG)

iPhone 15 price drop
  • 2/7

दो साल पहले लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन अभी भी एक बेहतरीन डिवाइस है, बशर्ते ये आपको सही कीमत पर मिल जाए. ऐपल ने iPhone 15 को दो साल पहले 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. पिछले दो साल में इसकी कीमत घटकर 59,900 रुयपे हो गई है. (Photo: ITG)

iPhone 15 price drop
  • 3/7

वहीं ऐमेजॉन पर ये फोन इस वक्त 50,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट है. यानी इस पर 8,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज और ग्रीन कलर वेरिएंट की है. अगर आप दूसरा कलर खरीदते हैं, तो ज्यादा कीमत अदा करनी होगी. (Photo: ITG)

Advertisement
iPhone 15 price drop
  • 4/7

ये कीमत 1000 रुपये ज्यादा हो सकती है. स्मार्टफोन 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ पांच कलर ऑप्शन में मिल रहा है. फ्लैट डिस्काउंट के अलावा फोन पर कैशबैक और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है. (Photo: ITG)

iPhone 15 price drop
  • 5/7

सभी ऑफर्स के बाद आप iPhone 15 को 50 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट 67,990 रुपये का है, जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 73,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन पर बैंक ऑफर भी मिलेगा. (Photo: ITG)

iPhone 15 price drop
  • 6/7

अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते हैं, तो 128GB स्टोरेज वेरिएंट ज्यादा बेहतर डील पर मिल रहा है. फोन में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. इसमें A16 BIONIC प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करता है. (Photo: Unsplash)

iPhone 15 price drop
  • 7/7

स्मार्टफोन 48MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में कोई कैप्चर बटन या एक्शन बटन नहीं मिलेगा. ध्यान रखें कि इस फोन में आपको ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट नहीं मिलेगा. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement