scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

64MP वाले मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A32 पर कंपनी ने किया कैशैबक का ऐलान

Galaxy A32 cahsback offer
  • 1/6

Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में Galaxy A32 लॉन्च किया है. कंपनी ने अब Galaxy A32 स्मार्टफोन पर ऑफर्स का ऐलान किया है. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 

Galaxy A32 cahsback offer
  • 2/6

Galaxy A32 को 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकेत हैं. इसके अलावा एचडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी करने से 1,500 रुपये का एडिशन डिस्काउंट भी मिलेगा. 

Galaxy A32 cahsback offer
  • 3/6

पिछले महीने ही Galaxy A32 को भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इन ऑफर्स के बाद इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स फिलहाल 18,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Galaxy A32 cahsback offer
  • 4/6

Galaxy A32 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की  फुल एचडी प्लस sAMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है. 

Galaxy A32 cahsback offer
  • 5/6

Galaxy A32 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 
 

Galaxy A32 cahsback offer
  • 6/6

Galaxy A32 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन्स - ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और वॉयलेट में उपलब्ध् है. इस फोन का सिर्फ एक ही रैम-स्टोरेज वेरिएंट है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. 

Advertisement
Advertisement