scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपना अब तक का सबसे बड़ा TV, इतनी हो सकती है कीमत

Xiaomi TV
  • 1/6

Mi QLED TV 4K 75-इंच टेलीविजन को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी शाओमी इंडिया ने दी है. ये कंपनी का देश में सबसे बड़ा TV होगा. साथ ही अब तक का सबसे महंगा भी हो सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग टीवी में क्या कुछ हो सकता है खास.

Xiaomi TV
  • 2/6

75-इंच Mi QLED TV के लॉन्च की जानकारी शाओमी ने ट्वीट कर दी है. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि इसे देश में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसे एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Mi 11X सीरीज के स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Xiaomi TV
  • 3/6

इस अपकमिंग टीवी को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है घर पर थिएटर जैसा एक्सपीरिएंस चाहते हैं. चूंकि, कोरोना महामारी के समय में लोगों ने वैसे भी थिएटर जाना कम कर दिया है. ऐसे में कंपनी के इस मॉडल को बााजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है. उम्मीद है कि इसकी कीमत 1,50,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है.

Advertisement
Xiaomi TV
  • 4/6

स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की बात करें तो Mi QLED TV 75 कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड  Mi TV Q1 75-इंच के जैसे ही हो सकते हैं. इसमें 75-इंच QLED स्क्रीन, एंड्रॉयड TV 10, गूगल असिस्टेंट का हैंड्स फ्री ऐक्सेस और Dolby Vision HDR और Dolby Audio का सपोर्ट मिल सकता है.

Xiaomi TV
  • 5/6

साथ ही यहां इसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लिए इंडिया स्पेसिपिक कस्टमाइजेशन भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें पैचवॉल के लिए पेश किए गए कुछ रिसेंट फीचर्स जैसे Mi Home app भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इनकी पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी.

Xiaomi TV
  • 6/6

कंपनी ने ट्विटर पर ये भी जानकारी दी है कि उसने भारत में अब तक 6 मिलियन से ज्यादा TV मॉडल्स बेच लिए हैं. कंपनी ने ये भी कहा है कि IDC की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्मार्ट टीवी सेगमेंट में उनका मार्केट शेयर 25 प्रतिशत है.

Advertisement
Advertisement