scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

बड़े काम की बर्तन धोने वाली ये मशीनें, कड़ाके ठंड में मिलेगी राहत

कड़ाके की ठंड जारी 
  • 1/7

कड़ाके की ठंड जारी 

कड़ाके की ठंड जारी है. ऐसे में बर्तन धोना कई लोगों को बड़ी मुसीबत का काम लगता है. आज आपको कुछ खास और किफायती डिशवॉशर के बारे में बताने जा रहे हैं.  (Photo: Amazon.in)

डिशवॉशर से होगा फायदा 
  • 2/7

डिशवॉशर से होगा फायदा 

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों डिशवॉशर के ऑप्शन लिस्टेड हैं. डिशवॉशर ऑटोमैटिक तरीके से काम करते हैं और बिना पानी में हाथ डाले बर्तन क्लीन हो जाते हैं. कुछ सस्ते और अच्छे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. (Photo: Amazon.in)

FABER का डिशवॉशर 
  • 3/7

FABER का डिशवॉशर 

FABER ब्रांड की भी डिशवॉशर मौजूद है. इसकी कीमत 24 हजार रुपये है, जो फ्लिपकार्ट पर सेल हो रही है. इसमें 8 प्लेसेस दिए गए  हैं. साथ ही इसमें कढ़ाई भी क्लीन की जा सकेगी. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Voltas Beko का डिशवॉशर
  • 4/7

Voltas Beko का डिशवॉशर

Voltas Beko का भी डिशवॉशर मौजूद है. इसमें 14 प्लेस दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह ज्यादा बेहतर तरीके से बर्तन को क्लीन करता है. Amazon India पर इसकी कीमत 24,250 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

 Godrej का भी डिशवॉशर 
  • 5/7

 Godrej का भी डिशवॉशर 

मार्केट में Godrej का भी डिशवॉशर मौजूद है, जिसकी कीमत 30,700 रुपये है. बेहतर क्लीनिंग के लिए इसमें एक इनबिल्ट हीटर भी दिया गया है. अलग-अलग टाइप की गंदगी हटाने के लिए कुछ स्पेशल मोड हैं.  (Photo: Amazon.in)

 Elista नाम का डिशवॉशर 
  • 6/7

 Elista नाम का डिशवॉशर 

Amazon India पर Elista नाम का डिशवॉशर मौजूद है, इसकी कीमत 18,299 रुपये है. इसमें 12 प्लेसेस रखने की जगह है. साथ ही इसमें 6 मोड्स मिलते हैं, जो बर्तन क्लीनिंग में मदद करते हैं. (Photo: Amazon.in)

MIDEA का डिशवॉशर 
  • 7/7

MIDEA का डिशवॉशर 

MIDEA ब्रांड का एक डिशवॉशर Amazon.in पर लिस्ट है. इसकी कीमत 14,990 रुपये है. इसके अंदर वॉशिंग के 6 प्रोग्राम प्री फिक्स हैं. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement