scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

CES 2026: फ्लाइंग कार से रोबोटिक गाड़ी का जलवा, साल का पहला सबसे बड़ा टेक इवेंट

शुरू होने वाला है साल का बड़ा टेक शो
  • 1/8

शुरू होने वाला है साल का बड़ा टेक शो

अमेरिका के लास वेगस में साल के पहले बड़े टेक शो की शुरुआत होने जा रही है. इसका नाम कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो (CES 2026) है और यह एक एनुअल इवेंट है. चार दिन चलने वाले इस इवेंट की शुरुआती 6 जनवरी से होने जा रही है. (Photo: Reuters.com)

कार की न्यू टेक्नोलॉजीज से उठेगा पर्दा
  • 2/8

कार की न्यू टेक्नोलॉजीज से उठेगा पर्दा

CES की शुरुआत असल में एक टेक इवेंट के तौर पर अब और अब इसमें कार्स की अपकमिंग टेक्नोलॉजी को भी शोकेश किया जाता है. इन फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी को देखकर कई लोग हैरान तक हो चुके हैं. इस साल भी कई हैरान कर देने वाली कार देखने को मिलेंगी. नोटः सभी फोटो का यूज सांकेतिक तौर पर किया है. (Photo: Reuters.com)

CES 2026 में दुनियाभर की टेक कंपनियां और स्टार्टअप 
  • 3/8

CES 2026 में दुनियाभर की टेक कंपनियां और स्टार्टअप 

CES 2026 के दौरान दुनियाभर से टेक कंपनियां और स्टार्टअप शिरकत करेंगे. इसमें वे अपनी टेक्नोलॉजीश शोकेश करती हैं. साथ ही उनके एडवांस्ड फीचर्स और कैपिबिलिटिज के बारे में बताते हैं. इस बार कई न्यू कार्स और कार टेक्नलॉजी को अनवील किया जाएगा. CES 2026 की शुरुआत से पहले ही बताने जा रहे हैं कि इस साल फ्लाइंग कार,  सेल्फ ड्राइविंग और कार में AI का बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. (Photo: Reuters.com)

Advertisement
फ्लाइंस कार्स की दिखेगी ज्यादा संख्या  
  • 4/8

फ्लाइंस कार्स की दिखेगी ज्यादा संख्या  

CES 2026 के दौरान ढेरों फ्लाइंग कार देखने को मिलेंगी. बीते साल के इवेंट्स में कई कंपनियों और स्टार्टअप की तरफ से फ्लाइंग कार्स को शोकेश किया जा चुका है. साल 2024 में Hyundai की तरफ से  Air Mobility Win को शोकेश किया जा चुका है. इस साल होने वाले इवेंट में कंपनियों के तरफ से लाइव डेमो भी दिखाया जा  सकता है. (Photo: Reuters.com)

ऑटोनोमस और रोबोटिक्स कार का जलवा 
  • 5/8

ऑटोनोमस और रोबोटिक्स कार का जलवा 

CES 2026 के दौरान AI सॉफ्टवेयर पावर को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. AI सॉफ्टवेयर की मदद से एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम मिलता है और इससे ऑटोनॉमस ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर किया जा सकेगा. CES के पश्चिमी छोर में मौजूद हॉल के अंदर ढेरों टाइप की सेल्फ ड्राइविंग कार्स, ड्राइविंग असिस्टेंट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. बीते साल Waymo की नेक्स्ट जनरेशन सेल्फ ड्राइविंग टैक्सी नजर आई थी.

फ्लाइंस कार्स की दिखेगी ज्यादा संख्या  
  • 6/8

शोकेश होंगी eVTOL कॉन्सेप्ट कार्स 

CES 2026 के दौरान इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) कार्स को भी शोकेश किया जाएगा. ट्रैकिंग और ट्रैवलिंग वालों के लिए यह बहुत ही यूजफुल साबित होंगी. इनको पर्सनल एयर क्राफ्ट की तरह यूज किया जा सकेगा.  (Photo:AFP)

कार में AI का बेहतर इंटीग्रेशन 
  • 7/8

कार में AI का बेहतर इंटीग्रेशन 

CES 2026 के दौरान कुछ ऐसी कार्स को अनवील किया जाएगा, जिनके डैसबोर्ड में AI को बेहतर तरीके से इंटिग्रेड किया गया है. बीते साल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इंडस्ट्री में नए प्लेयर्स और कई नए अपडेट देखने को मिल चुके हैं. साल 2025 में AI का इंटिग्रेशन कई प्रोडक्ट में किया है और CES 2026 के दौरान भी कार के डैशबोर्ड में AI का बेहतर इंटिग्रेशन देखने को मिलेगा. 

AI को लेकर कार कंपनियों की पार्टनरशिप 
  • 8/8

AI को लेकर कार कंपनियों की पार्टनरशिप 

बीते साल Volkswagen ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था, जिसकी मदद से कंपनी अपनी कार के डैशबोर्ड में AI फीचर्स को शामिल करना चाहती है. Mercedes-Benz का भी बड़ा प्लान है और वह डैशबोर्ड पर मूवीज का एक्सपीरियंस देना चाहती है.  (Photo: Reuters.com)

Advertisement
Advertisement