scorecardresearch
 

लेनोवो ने 14,999 रु. में लॉन्च किया 11.6 इंच का लैपटॉप IdeaPad 100S

लेनोवो ने भारत में 11.6 इंच का बजट लैपटॉप लॉन्च किया है जिसमें Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Advertisement
X
Lenovo IdeaPad 100S
Lenovo IdeaPad 100S

लेनोवो ने भारत में 14,999 रुपये का एक बजट लैपटॉप IdeaPad 100S लॉन्च किया है. इस लैपटॉप को IFA 2015 में कुछ दूसरे हाई एंड मॉडल के साथ पेश किया गया था. विंडोज 10 पर चलने वाले इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.

11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले वाले लैपटॉप में 1.83GHz का Intel Atom Z3735F प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 2GB रैम और 32GB की इन्बिल्ट फ्लैश स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसका वजन 1 किलोग्राम है और इसमें डॉल्बी एडवांस्ड ऑडियो दिया गया है. इसकी बैट्री 39Whr है जो 8 घंटे का बैकअप दे सकती है. इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का वेबकैम भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और हेडफोन/माइक्रोफोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इंटरनेट ब्राउजिंग और साधारण यूज के लिए इसे बेहतर लैपटॉप माना जा सकता है.

Advertisement
Advertisement