रविवार को एशिया कप में जब से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है तब से हर तरफ टीम इंडिया और खासकर हार्दिक पंड्या के ही चर्चे हैं. पंड्या ने टीम इंडिया की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से ही अहम भूमिका निभाई. लेकिन ये बात पड़ोसी देश पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है. वो टीम इंडिया की जीत से बौखला गया है.