scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे Panipat का लड़का लाया देश के लिए गोल्ड, Neeraj के परिवार ने बताई कहानी

कैसे Panipat का लड़का लाया देश के लिए गोल्ड, Neeraj के परिवार ने बताई कहानी

टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल मुकाबले में चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. साथ ही, वह ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था. इस बड़ी जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए नीरज चोपड़ा को बधाई संदेश भेजा. पूरे देश में इस समय नीरज के नाम की गूंज है. कैसे पानीपत का लड़का बना देश का हीरो, इस Video में देखिए.

Neeraj Chopra scripted history on Saturday after he won Gold in Men’s Javelin Throw final at Tokyo Olympics. This is India’s 7th medal at Tokyo Olympics 2020. This Gold is also India’s second-ever individual Gold medal at the Olympics, after Abhinav Bindra in Shooting. In this video, Neeraj's family shares interesting anecdotes about how Neeraj went for practice daily.

Advertisement
Advertisement