scorecardresearch
 

ATP रैंकिंग में टॉप पर कायम नोवाक जोकोविच

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की पुरुष एकल रैंकिंग में 16 हजार 540 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की पुरुष एकल रैंकिंग में 16 हजार 540 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस सप्ताह शीर्ष 10 की सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. एंडी मरे दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

एटीपी रैंकिंग
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 16,540
2. एंडी मरे (स्काटलैंड) 7,815
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 7,695
4. स्टान वावरिंका(स्विट्जरलैंड)6,370
5. राफेल नडाल (स्पेन) 4,955
6. केई निशिकोरी (जापान) 4,490
7.थॉमस बर्डिच (चेक गणराज्य) 3,630
8. डेविड फेरर (स्पेन) 3,370
9. जो-विलफ्रीड सोंगा (फ्रांस) 3,130
10. रिचर्ड गास्केट (फ्रांस) 2,840

Advertisement
Advertisement