scorecardresearch
 

फुर्तीला हूं, कहीं से कुछ भी कर सकता हूं: नोवाक जोकोविच

6 फुट 2 इंच लंबे इस सर्बियाई खिलाड़ी के एक बार फिर विम्बलडन जीतने की संभावना है. 28 वर्षीय जोकोविच से टूर्नामेंट के दौरान उनके जीतने की संभावनाओं और उससे इतर बातें की गईं.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. अब तक दो बार 2011 और 2014 में विम्बलडन जीत चुके जोकोविच सात ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट और 100 से अधिक हफ्ते तक नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बने रह चुके हैं.

6 फुट 2 इंच लंबे इस सर्बियाई खिलाड़ी के एक बार फिर विम्बलडन जीतने की संभावना है. 28 वर्षीय जोकोविच से टूर्नामेंट के दौरान उनके जीतने की संभावनाओं और उससे इतर बातें की गईं.

1. अपने प्लेइंग स्टाइल के बारे में बताएं.
जोकोविचः मैं बहुत फुर्तीला हूं. मैं कहीं से भी कुछ भी कर सकता हूं.

2. कितने विम्बलडन टाइटल जीते हैं.
दो.

3. कितने अन्य टूर्नामेंट जीते हैं?
51.

4. क्या आप अपने ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या जानते हैं?
नहीं. लेकिन मैं कयास लगा सकता हूं. यह संभवतः 4.3 मिलियन है.

5. आप अपने आप को तीन शब्दों में बयां करें.
इमोशनल, ऑनेस्ट, क्रेजी

6. आपमें ऐसा क्या है जिसकी वजह से आप विम्बलडन जीत सकते हैं?
मैं कुछ ऐसा करने वाला हूं जो पहले किसी ने नहीं किया. अभी यह सरप्राइज है.

Advertisement

7. आपकी कमजोरी क्या है?
मैं लेट हो जाता हूं.

8. तनाव के वक्त आप क्या करते हैं?
मैं लंबी-लंबी सांसे लेता हूं.

9. आप 2015 के चैंपियन बनने जा रहे हैं, ऐसा हम क्यों कहें?
मैं यहां खेल रहे सभी खिलाड़ियों से बेहतर हूं.

Advertisement
Advertisement