scorecardresearch
 

ईशांत शर्मा आज बॉस्केट बॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ लेंगे सात फेरे

आज ईशांत शर्मा कि हो जाएंगी बास्केट बॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह, देखिए तैयारियां?

Advertisement
X
ईशांत शर्मा मंगेतर प्रतिमा सिंह के साथ
ईशांत शर्मा मंगेतर प्रतिमा सिंह के साथ

इशांत शर्मा के घर शहनाई बजने वाली है. 9 दिसंबर यानि आज ईशांत शर्मा बास्केट बॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी के बंधंन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. तैयारी की कुछ तस्वीरें ईशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Wedding week is start with pooja!!

A photo posted by Ishant.sharma (@ishant.sharma29) on

2016 में ये टीवी सितारे बंधे शादी के बंधन में

ईशांत और प्रतिमा का सगाई जून में ही हो गई थी. जिसकी कई तस्वीरें मीडिया में आई. उसके बाद से शादी की तैयारियां जारी हैं.

पिछले हफ्ते ईशांत ने प्रधानमंत्री को भी शादी के लिए निमंत्रण दिया. इसके लिए अपनी मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री से मिले. जिसकी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की.

 

Advertisement
Advertisement