scorecardresearch
 

Mohamed Salah: इजिप्ट के फुटबॉलर मोहम्मद सलाह का धमाल, जीता ये बड़ा अवॉर्ड

मोहम्मद सलाह को फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना है. सलाह मौजूदा सीजन में इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X
Mohamed Salah (Getty)
Mohamed Salah (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद सलाह ने जीता बड़ा अवॉर्ड
  • लिवरपूल के लिए खेलते हैं सलाह

लिवरपूल एवं इजिप्ट के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. सलाह को को 2021-22 के लिए फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन का मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है. सलाह ने पिछले साल के विजेता खिलाड़ी सिटी रूबेन डायस का स्थान लिया है, जो मैनचेस्टर सिटी के लिए बतौर डिफेंडर खेलते हैं.

29 वर्षीय सलाह ने केवल 31 प्रीमियर लीग मुकाबलों में 22 गोल और 13 असिस्ट के जरिए टीम के प्रदर्शन में प्रभावशाली योगदान दिया है. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत लिवरपूल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है.

मोहम्मद सलाह ने इस दौरान सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल  44 मैचों में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 30 गोल और 14 असिस्ट किए हैं. सलाह के इस प्रदर्शन ने लिवरपूल को लीग कप जीतने में मदद की है. साथ ही एफए कप के फाइनल और चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में भी यह टीम पहुंच चुकी है.

मोहम्मद सलाह 2022 की शुरुआत में फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने की दौड़ में भी शामिल थे. लेकिन वह यह खिताब जीत नहीं पाए थे. तब पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्सकी ने सलाह और लियोनेल मेसी को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया था. लेवांडोव्स्की ने 2020-21 सत्र में बायर्न म्यूनिख के लिए 41 गोल और 2021 के कैलेंडर वर्ष में 43 गोल करके दो बुंदेसलिगा (जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग) रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement