भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (BAC) के सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शुक्रवार को उन्होंने चीन की हि बिंग जियाओ पर रोमांचक जीत दर्ज की.
इस जीत से सिंधु ने इस महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में खुद के लिए एक पदक पक्का कर लिया है. यह टूर्नामेंट कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल बाद खेला जा रहा है.
चौथी वरीय सिंधु ने 2014 गिमचियोन चरण में कांस्य पदक जीता था, उन्होंने एक घंटे 16 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी को 21-9 13-21 21-19 से पराजित किया.
सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी का सामना अब सेमीफाइनल में जापान की शीर्ष वरीय अकाने यामागुची से होगा.
🤩 @Pvsindhu1 continues to show her fine mettle as she confirms her ticket🎟 to the semifinals at the #BAC2022 after defeating He Bing Jiao of 🇨🇳.
— BAI Media (@BAI_Media) April 29, 2022
Final score: 21-9, 13-21, 21-19
Way to go, champ! 🔥🔝 #BadmintonAsiaChampionship2022 #IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/NV1OECgRRa
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का मैच पहले बिंग जियाओ के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-9 था, जिसे वह पहले पिछली दो भिड़ंत में हरा चुकी है.
सिंधु ने पहले गेम में बिना समय गंवाए 11-2 की बढ़त बना ली और फिर दबदबा कायम रखते हुए मैच में 1-0 से आगे हो गईं. बिंग जियाओ ने हालांकि दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 6-4 की बढ़त को 11-10 तक पहुंचाने में सफल रहीं.
ब्रेक के बाद चीन की खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-12 की बढ़त बनाकर मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ी 2-2 से बराबर थीं. लेकिन सिंधु ने अपने क्रास-कोर्ट स्मैश से अंक जुटाए और ब्रेक तक 11-5 से आगे हो गईं.
बिंग जियाओ ने हालांकि ब्रेक के बाद वापसी की और सिंधु की बढ़त को कम कर दिया. सिंधु एक समय 15-9 से आगे थीं, लेकिन लय गंवाने के कारण 16-15 पर पहुंच गईं. इसके बाद सिंधु 18-16 से आगे थीं और उन्होंने चार मैच प्वाइंट हासिल कर मैच जीत लिया.