scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

Jake Paul Boxer: गर्लफ्रेंड की टॉपलैस फोटो डिलीट हुई तो Instagram पर बरसा ये बॉक्सर!

Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 1/8

बॉक्सर जैक पॉल ने इंस्टाग्राम पर जूलिया रोस की एक टॉपलेस फोटो हटाने पर अपना गुस्सा निकाला है. जैक पॉल की गर्लफ्रेंड ने एक टॉपलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह सिर्फ एक नेकलेस के साथ नजर आ रही थी. 

Jake Paul (instagram/jakepaul)
  • 2/8

इसके बाद बॉक्सर जेक पॉल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए पूछा कि क्या इंस्टाग्राम इसे भी हटा लेगा. जेक पॉल ने अपनी गर्लफ्रेंड के समर्थन में यह फोटो पोस्ट की.
 

Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 3/8

इंस्टाग्राम ने जूलिया रोस पॉल की टॉपलेस फोटो "Offending" कंटेट होने की वजह से डिलीट कर दी. जूलिया रोस पॉल ने इस फोटो में सिर्फ एक नेकलेस पहना था जिसमें PRBLM Child लिखा था. 

Advertisement
Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 4/8

जूलिया रोस पॉल ने अपनी टॉपलेस फोटो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की. जिसमें से इंस्टाग्राम ने इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया. 

Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 5/8

बॉक्सर जैक पॉल और जूलिया अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसमें कुछ बॉक्सिंग रिंग में मुकाबले के बाद एक दूसरे को किस करते हुए भी हैं. 

Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 6/8

बॉक्सर जैक पॉ़ल और जूलिया रोस पॉल साल 2020 जनवरी से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. जैक पॉल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दुनिया घूमने की चाहत रखते हैं. 

Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 7/8

बॉक्सर जैक पॉल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड जूलिया रोस पॉल को शादी के लिए प्रपोज भी करने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे को जनवरी 2020 से डेट कर रहे हैं. 

Julia RosE (instagram/juliarosepaul)
  • 8/8

All Pictures Credit: Julia RosE (instagram/juliarosepaul)

Advertisement
Advertisement