भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ हाल ही में कश्मीर की बर्फीली वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. डेंटिस्ट और यूट्यूबर धनश्री वर्मा लगातार वहां से अपने फोटो सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही हैं. इस दौरान वे अपने डांस के वीडियो से भी लोगों को दीवाना बना रही हैं.
हाल ही में धनश्री ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इसमें वे बर्फीली वादियों में बाइक चलाती दिख रही हैं. इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि चलते रहो और चलाते रहे. 2022 का सिर्फ एक यही मंत्र रहने वाला है.
इसके बाद चहल की पत्नी धनश्री ने कोरोनावायरस को लेकर भी एक मैसेज दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का आशिर्वाद लें. निडर बनें और प्यार बांटते रहें, न कि वायरस.
युजवेंद्र चहल और धनश्री करीब दो हफ्ते से जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं. इस दौरान धनश्री ने वहां से कुछ वीडियो भी पोस्ट किए, जिन्होंने लोगों को दीवाना बनाया है. ऐसे ही एक वीडियो में वे अपने पति चहल के साथ भी नजर आईं हैं.
दरअसल, युजवेंद्र चहल और धनश्री की 22 दिसंबर को शादी की पहली सालगिरह थी. इसी को सेलेब्रेट करने के लिए दोनों जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. चहल ने 2020 को डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर धनश्री से शादी की थी.
हाल ही में धनश्री ने चहल के साथ वाली सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थी. इसमें दोनों सेना के जवानों के बीच खड़े दिखाई दिए. इसमें धनश्री ने लिखा था कि आज हम असली हीरो के साथ खड़े हैं. उनसे मुलाकात का काफी शानदार अनुभव रहा.
युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी रिलीज कर दिया है. सूत्रों की मानें तो अब चहल जल्द ही आईपीएल की नई फ्रैंचाइजी लखनऊ की टीम से जुड़ सकते हैं.