scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

‘Lord Shardul’ के जादू से गदगद हुआ सोशल मीडिया, आई मीम्स की बाढ़

Shardul Thakur
  • 1/8

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया की वापसी हुई है. पहले दिन सिर्फ 202 पर ऑलआउट होने के बाद दूसरे दिन लंच से पहले भारतीय बॉलर्स ने कमाल कर दिया. 

Lord shardul
  • 2/8

‘Lord Shardul’ के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका को तीन झटके दिए. शार्दुल के इसी कमाल से सोशल मीडिया गदगद हो गया और मीम्स की बाढ़ आने लगी. 

Lord Shardul Thakur
  • 3/8

दूसरे दिन की शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने विकेट पर पैर जमा लिए. शुरुआत के एक घंटे में तो टीम इंडिया को कोई विकेट ही नहीं मिला, लेकिन बाद में मैच पलट गया. लंच से कुछ देर पहले ही शार्दुल ठाकुर ने आकर कमाल किया और कुछ ही ओवर में तीन विकेट निकाल लिए. 

Advertisement
Shardul Meme
  • 4/8

शार्दुल के इसी कमाल पर अलग-अलग तरह के मीम्स बन रहे हैं, कुछ जगह फोटोशॉप पोस्टर में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ भी कह रही हैं कि शार्दुल ठाकुर की सुप्रिमेसी में वो विश्वास रखती हैं.

Mirzapur
  • 5/8

इसके अलावा मिर्ज़ापुर से जुड़े कई डायलॉग वायरल हो रहे हैं तो कुछ फैन्स ने शार्दुल ठाकुर को ही असली किंग बना दिया है. 

Ind Vs Sa
  • 6/8

आपको बता दें कि ऐसे कई मौके आए हैं जहां पर मैच फंस रहा होता है और शार्दुल ठाकुर आते ही एक-दो विकेट निकाल लेते हैं. पिछले एक साल में ऐसा कई बार देखने को मिला है, फिर चाहे फॉर्मेट कोई भी हो. 

Shardul Thakur India
  • 7/8

खास बात ये भी है कि शार्दुल ठाकुर ने अभी तक जितने भी टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें टीम इंडिया की हार नहीं हुई है. या तो इंडिया वो मैच जीती है वरना ड्रॉ करवाए हैं. 
 

Meme
  • 8/8

All Photos: Twitter 

Advertisement
Advertisement