scorecardresearch
 

IPL 2022, MI vs KKR : मुंबई इंडियंस के लिए जीत जरूरी, पर कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर्स पड़ेंगे भारी?

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएला 14वां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. मुख्य रूप से यह मुकाबला कोलकाता के तेज गेंदबाजों और मुंबई के बल्लेबाजों के बीच में होगा.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Shreyas Iyer (IPL)
Rohit Sharma and Shreyas Iyer (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में आज KKR बना MI
  • शाम साढ़े 7 बजे से होगा मुकाबला
  • पुणे में दोनों टीमों के बीच मैच

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आईपीएल के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उतरेगी. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपनी पहली जीत का इंतजार है, वहीं केकेआर ने तीन में से  2 मुकाबले जीते हैं. कोलकाता ने चेन्नई के पंजाब खिलाफ अपने मुकाबले जीते, जबकि बेंगलुरु के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. 

यह मुकाबला शाम साढे़ 7 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. कोलकाता के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और टिम साउदी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उमेश यादव नई गेंद से लगातार तीन मुकाबलों में विकेट अपने नाम कर चुके हैं, उनके नाम अभी तक 3 मुकाबलों में 8 विकेट हो चुके हैं. कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भी 2 मुकाबलों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके है. 

रोहित-ईशान को मिलेगी उमेश और साउदी से चुनौती

मुंबई की ओपनिंग बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर ईशान किशन हैं, जो कोलकाता की तेज गेंदबाजी के सामने एक चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव की वापसी से मुंबई की बल्लेबाजी और मजबूत होगी. युवा तिलक वर्मा ने अब तक इस लीग के दोनों मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की है, तिलक वर्मा ने राजस्थान के खिलाफ 61 रनों की पारी खेल कर मुंबई को राजस्थान के खिलाफ जीत दिलाने की कोशिश भी की थी. 

Advertisement

दोनों मुकाबलों में खराब रही है मुंबई की गेंदबाजी

मुंबई की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज सफल साबित नहीं हुआ है,.राजस्थान और दिल्ली दोनों मुकाबलों में मुंबई के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. कुछ मौकों पर स्पिनर मुरुगन अश्विन ने बेहतर खेल दिखयाा,लेकिन वह भी निरंतर लय बरकरार नहीं रख पाए. बुमराह ने अलावा कोई दूसरा गेंदबाज मुंबई की तरफ से खतरनाक नजर नहीं आ रहा है. जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. 

हालांकि कोलकाता का टॉप-ऑर्डर अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है. ओपनर वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे के साथ मध्यक्रम मे श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है. कोलकाता के लिए तीन मुकाबलों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसेल (70 रन पंजाब के खिलाफ) ही रहे हैं, आंद्रे रसेल का पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन कोलकाता कीचिंता को जरूर दूर करेगा. 

कोलकाता के टॉप-ऑर्डर का प्रदर्शन निश्चित तौर पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को उनके खिलाफ एक भरोसा देगा, लेकिन बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज का लय में न रह पाना उसकी सबसे बड़ी चुनौती भी साबित होगी. अब तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 मुकाबलों में 22 में मुंबई ने जीत हासिल की है, वहीं सिर्फ 7 मुकाबलों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है. इस मुकाबले से पहले कोलकाता निश्चित तौर पर इस आंकड़े को भुलाकर मैदान पर कदम रखेगी. 

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम और विकेट का मिजाज?

कोलकाता और मुंबई के बीच मुकाबले के दौरान पुणे में मौसम गर्म रहने के साथ-साथ हवा के भी आसार है. पुणे के मुकाबले के दौरान तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है. पुणे की विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है, ऐसे में नई गेंद से तेज गेंदबाज टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं. पुणे में ओस गिरने की भी उम्मीद है, ऐसे में मुकाबले के दौरान बल्लेबाजों के लिए भी थोड़ी मदद रह सकती है. 

संभावित प्लेइंग इलेवन: 

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (कीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (कीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह

 

Advertisement
Advertisement