scorecardresearch
 

Team India Squad World Cup 2023: संजू सैमसन-प्रस‍िद्ध कृष्णा-तिलक वर्मा का सपना टूटा, कुलदीप यादव पड़े युजवेंद्र चहल पर भारी... केएल राहुल ने चौंकाया, सेलेक्शन की पूरी कहानी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का फैसला हो गया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे. उपकप्तानी हार्द‍िक पंड्या को सौंपी गई है. संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है. टीम सेलेक्शन की पूरी कहानी क्या है? आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
India World Cup 2023 Squad Announcement: Sanju samson Chahal Out, KL rahul In
India World Cup 2023 Squad Announcement: Sanju samson Chahal Out, KL rahul In

Team India Squad for World Cup 2023 Analysis in hindi: मौजूदा एश‍िया कप में टीम इंडिया के 17 सदस्य शामिल हैं और ट्रेवल‍िंग रिजर्व के तौर पर संजू सैमसन हैं. एश‍िया कप के बीच ही मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोष‍ित हुआ. तिलक वर्मा और प्रस‍िद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया गया. वहीं, संजू सैमसन का भी वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. केएल राहुल वर्ल्ड कप खेलेंगे. कुलदीप यादव स्प‍िन डिपार्टमेंट में एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर भारी पड़े हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने स्क्वॉड का आज (5 स‍ितंबर ) ऐलान किया. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एश‍िया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं. त‍िलक वर्मा और प्रस‍िद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर रखे गए हैं. एश‍िया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह म‍िल गई है. केएल राहुल के चयन पर पहले भी सवाल उठे हैं, वर्ल्ड कप में उनके चयन पर आगे भी सवाल उठ सकते हैं. 

फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वॉड चुना गया है, उस पर नजर डाल लीजिए ....

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

ICC World Cup 2023 Schdule

टॉप 3 बल्लेबाजी पोजीशन तो तय, ये होगी वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में ओपन रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे और नंबर तीन पर विराट कोहली खेलेंगे, यह तो तय है. वहीं इसके बाद 4 पर फिलहाल श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर ईशान किशन खेलते द‍िख रहे हैं. नंबर 6 पर हार्द‍िक पंड्या और नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा एकदम फिक्स हैं. तीन पेसर जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी चौथे पेसर के तौर पर ऑप्शन हैं. कुलदीप यादव टीम के प्रमुख स्पिन विकल्प हैं. उनको युजवेंद्र चहल पर तरजीह म‍िली है. 

क्यों मिली श्रेयस अय्यर को जगह? 

श्रेयस अय्यर ने इंजरी के बाद लंबे समय बाद एश‍िया कप में टीम इंडिया में जगह बनाई. वो टीम इंडिया के नंबर 4 पर 2019 वर्ल्ड कप के बाद सबसे सफल बल्लेबाज हैं. ऐसे में उनको टीम इंडिया से बाहर रखने का सवाल ही नहीं उठता था. 

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 4 पर (2019 वर्ल्ड कप के बाद)

 नाम    मैच  रन   एवरेज  स्ट्राइक रेट  100   50 
 केएल राहुल  4   189  63.00    89.15    1    0
 सूर्यकुमार यादव    6  30  6.00     100  0   0 
 श्रेयस अय्यर   24  819   45.50 95.01  2       5 
संजू सैमसन   1   51   51.00   124.39    0   1
ईशान क‍िशन  6  106    21.20 67.08   0   1

केएल राहुल ने दिया सरप्राइज, लेकिन ये है असली वजह? 

Advertisement

टीम इंडिया के स्क्वॉड में सबसे बड़ी खबर रही केएल राहुल की वापसी से, लेकिन जब उन्हें एश‍िया कप के स्क्वॉड में भी निगल (हल्की चोट) की वजह से चुना गया था, तब भी इस बात पर सवाल उठे. वह पाकिस्तान और नेपाल के ख‍िलाफ लीग मैच से बाहर रहे. अब उम्मीद है कि वो एश‍िया कप के आगे आने वाले मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके चयन से यह माना जा रहा है कि वो 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले टीम में शामिल होने के लिए उपयुक्त हैं.

राहुल को साल की शुरुआत में आईपीएल में जांघ में चोट लग गई थी, इसके बाद वो बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे. राहुल के टीम में होने से संजू सैमसन बाहर हो गए. केएल राहुल नंबर 5 पर भारतीय टीम के लिए 2019 वर्ल्ड कप के बाद सबसे सक्सेसफुल हैं. उन्होंने इस बल्लेबाजी पोजीशन पर 17 मैचों में  56.53 के औसत से 735 रन बनाए हैं. 

केएल राहुल पर उनके आलोचक कितने भी सवाल उठाए लेकिन, यह बात तो माननी पड़ेगी कि वो नंबर 5 पर पर सबसे सफल हैं. ऐसे में वो ईशान‍ किशन के लिए भी खतरा हो सकते हैं. 

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 5 पर (2019 के वर्ल्ड कप के बाद)

नाम  मैच  रन  एवरेज  स्ट्राइक रेट  100  50 
 केएल राहुल  17  735   56.53  99.45     1  7
 सूर्यकुमार यादव  12    320  35.55  98.46    0  2
 ऋषभ पंत    7  250  50.00  135.13   0  3
 श्रेयस अय्यर  7  244  34.85  110.90  0   3
 संजू सैमसन  5   104  52.00   89.65  0  1
 हार्द‍िक पंड्या  2  77   77.00  116.66  0  1
 दीपक हुड्डा  3  26   13.00  66.66  0  0

कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल की जगह मौका म‍िला?

2019 के वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने कुल 35 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 32.27के एवरेज और 5.44 की इकोनॉमी के साथ 48 विकेट लिए हैं. इसी दरम्यान युजवेंद्र चहल ने 23 मैच में 28.89 के एवरेज और 5.71   के एवरेज से 37 विकेट लिए हैं. हालांकि, इस डाटा को देखने में दोनों ही बराबर लग रहे हैं, पर कुलदीप कुछ दिनों में भारतीय टीम के लिए लगातार वनडे मैच खेल रहे हैं. इस कारण उनको टीम में चहल पर तरजीह मिली है. 

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत पहली बार अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है.

10 वेन्यू, 48 मैच और 45 द‍िन, ऐसे होंगे मैच 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 द‍िनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू न‍िर्धार‍ित की गई हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.

अब भी हो सकता है स्क्वॉड में बदलाव

भारत समेत बाकी सभी 10 देशों के स्क्वॉड में बदलाव की गुंजाइश अब भी है. यदि कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है, तो वो 28 सितंबर तक बगैर ICC की इजाजत के बदलाव कर सकता है. मगर 28 सितंबर तक उसे फाइनल 15 सदस्यीय टीम बतानी होगी. इसके बाद आईसीसी की मंजूरी के बाद ही बदलाव किया जा सकेगा.

Advertisement

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement