MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad: महेंद्र सिंह धोनी के नाम में मौजूद 'सिंह' को कुछ देर के लिए 'सरप्राइज' मान लिया जाए तो नाम बनता है, 'महेंद्र सरप्राइज धोनी'... दरअसल-धोनी हर बार 'सरप्राइज' देते हैं. खासकर कप्तानी को लेकर... आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले (21 मार्च) उन्होंने चौंका दिया. दरअसल, धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी की बैटन सौंप दी. वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब धोनी ने अचानक सरप्राइज दिया हो, वो भी कप्तानी छोड़ने को लेकर. 2014 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ते हुए भी धोनी ने 'सरप्राइज' दिया था. 2017 में ई-मेल के जरिए वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. वो भी एक 'सरप्राइज' ही था.
साल 2014 में आपको ले चलते हैं, धोनी के नेतृत्व में तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. 26 से लेकर 30 दिसंबर के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा था, मैच ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. मैच खत्म होते ही धोनी ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी और इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने कप्तानी छोड़ी, संन्यास लिया इस तरह उन्होंने फैन्स को 'पहला सरप्राइज' दिया.

धोनी के इस कदम से तब कई भारतीय खिलाड़ी उदास हो गए थे. ऐसा कहा जाता है कि तब धोनी के आंसू छलक उठे थे, वो पूरी रात टेस्ट मैच की जर्सी पहने रहे थे. मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और सुरेश रैना माही के साथ बैठे रहे. इस बात का खुलासा अश्विन ने खुद साल 2020 में किया. अश्विन ने तब कहा था कि धोनी ने मैच खत्म होने के बाद स्टम्प उठाया और लौटते हुए उनसे कहा था कि उनका काम हो गया. धोनी के हटने के बाद तब अंतिम टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने के बाद करीब 3 साल बाद धोनी ने 'दूसरा सरप्राइज' दिया. वो तारीख थी 4 जनवरी 2017. इस दिन धोनी ने एक बार फिर से ऐलान किया कि वो कप्तानी छोड़ेंगे. तब धोनी ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा था कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कैप्टन जरूरी है. पर उस समय विराट कोहली को धोनी ने अपने फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था. यानी धोनी ने टेस्ट और वनडे की कप्तानी छोड़ते ही भी सरप्राइज दिया था
वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम को हार मिली. धोनी उदास होकर मैदान से लौटे. फिर वर्ल्ड कप के एक साल बाद ही धोनी ने 'तीसरा सरप्राइज' दिया और 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके धोनी लगातार आईपीएल खेलते रहे.

फिर आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले धोनी ने सरप्राइज दिया, यह धोनी का 'चौथा सरप्राइज' रहा. तब भी चेन्नई ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया. उस समय CSK ने 'सर' रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया, पर टीम यह कदम बैकफायर कर गया. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. खुद जडेजा भी फ्लॉप रहे, तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.
अब धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले एक बार फिर कप्तानी छोड़ दी, यह उनका 'पांचवां सरप्राइज' रहा. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स का बयान भी आया. इसमें कहा गया कि धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है.
धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि जब आईपीएल का यह सीजन खत्म होगा, तो माही का रोल क्या होगा? क्या वह आने वाले सीजन चेन्नई के मेंटॉर बनेंगे, या खिलाड़ी के तौर पर एक बार फिर 2025 में आएंगे. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी... 'महेंद्र सरप्राइज धोनी' हैं. ऐसे में वो अगला कदम क्या उठाएंगे इस बारे में कहना मुश्किल है.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार खिताब जीता
42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. मगर वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार खिताब जिताया है. धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने 2023 IPL सीजन अपने नाम किया था. तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था.
धोनी के नाम हैं कई रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. वहीं, उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. धोनी ने भारतीय टीम के लिए 60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में विकेटकीपिंग की है, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं. किसी एक वनडे मैच में बतौर विकेटकीपर उच्चतम स्कोर (183 नाबाद) बनाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है. 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
माही ने अपनी कप्तानी में रचे कई कारनामे
माही ने इंटरनेशनल करियर (टेस्ट+वनडे+टी20) में कुल 332 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है. जो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी. धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे.माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए. वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.