Kolkata Knight Riders (KKR) vs Rajasthan Royals (RR), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-53 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया. 4 मई (रविवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स आयोजित मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. मौजूदा आईपीएल सीजन में कोलकाता की 11 मैचों में ये पांचवीं जीत रही. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 12 मैचों में ये 9वीं हार रही. राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो चुकी हैं.
मुकाबले के आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 22 रनों की आवश्यकता थी. वैभव अरोड़ा के उस ओवर में शुभम दुबे ने दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच को रोमांचक बनाया. लेकिन आखिरी गेंद पर वो जीत के लिए जरूरी तीन रन नहीं बना सके. आखिरी गेंद पर दूसरा रन लेने के दौरान जोफ्रा आर्चर रन आउट हुए. राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने 95 रन बनाए, लेकिन वो इनिंग्स टीम के काम नहीं आई.
ऐसा रहा मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 1 रन + विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उसने वैभव सूर्यवंशी का विकेट खो दिया. वैभव चार रन बनाकर तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा का शिकार बने. फिर डेब्यूटेंट कुणाल राठौड़ खाता खोले बिना मोईन अली की गेंद पर चलते बने. यहां से यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को मोईन ने तोड़ा, जब उन्होंने यशस्वी को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. यशस्वी जायसवाल ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 34 रन बनाए.
इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में ध्रुव जुरेल (0) और वानिंदु हसारंगा (0) को बोल्ड करके राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 71 रन कर दिया. यहां से रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर ने राजस्थान को मैच में लौटाया. पराग और हेटमायर के बीच छठे विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. हेटमायर 29 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने.
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...रियान पराग ने जड़ दिए लगातार 6 छक्के, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
फिर हर्षित राणा ने रियान पराग को भी आउट किया. पराग ने 8 छक्के और छह चौके की मदद से 45 गेंदों पर 95 रन बनाए. पराग ने अपनी इनिंग्स में लगातार छह छक्के लगाए. पहले उन्होंने 13वें ओवर में मोईन अली की आखिरी पांच गेंदों को छक्के के लिए भेजा. फिर उन्होंने 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया. 14वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने एक रन लिया था.
राजस्थान रॉयल्स का स्कोरकार्ड: (205/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
यशस्वी जायसवाल | कैच रिंकू सिंह, बोल्ड मोईन अली | 34 |
वैभव सूर्यवंशी | कैच अजिंक्य रहाणे, बोल्ड वैभव अरोड़ा | 4 |
कुणाल सिंह राठौड़ | कैच आंद्रे रसेल, बोल्ड मोईन अली | 0 |
रियान पराग | कैच वैभव अरोड़ा, बोल्ड हर्षित राणा | 95 |
ध्रुव जुरेल | बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 0 |
वानिंदु हसारंगा | बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 0 |
शिमरॉन हेटमायर | कैच सुनील नरेन बोल्ड हर्षित राणा | 29 |
शुभम दुबे | नाबाद | 25 |
जोफ्रा आर्चर | रनआउट | 12 |
विकेट पतन: 5-1 (वैभव सूर्यवंशी, 0.4 ओवर), 8-2 (कुणाल सिंह राठौड़, 1.5 ओवर), 66-3 (यशस्वी जायसवाल, 6.6 ओवर), 71-4 (ध्रुव जुरेल, 7.3 ओवर), 71-5 (वानिंदु हसारंगा, 7.5 ओवर), 163-6 (शिमरॉन हेटमायर, 15.5 ओवर), 205-8 (जोफ्रा आर्चर, 20 ओवर)
रसेल की तूफानी फिफ्टी, अंगकृष भी चमके
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 206 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में उसने सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया. नरेन 11 रन बनाकर युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की. महीश तीक्ष्णा ने गुरबाज को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. गुरबाज ने 25 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
फिर अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप हुई. रहाणे को विपक्षी कप्तान रियान पराग ने चलता किया. रहाणे ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 24 गेंदों पर 30 रन बनाए. कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसेल को पांचवें नंबर पर भेजने का फैसला किया, जो क्लिक कर गया. रसेल ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की.
आंद्रे रसेल और अंगकृष रघुवंशी के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. रघुवंशी को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा. रघुवंशी ने 5 चौके की मदद से 31 गेंदों पर 44 रन बनाए. आंद्रे रसेल 57 रन पर नाबाद लौटे. रसेल ने 25 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए. रिंकू सिंह (19*) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोरकार्ड (206/4, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
रहमानुल्लाह गुरबाज | कैच शिमरॉन हेटमायर, बोल्ड महीश तीक्ष्णा | 35 |
सुनील नरेन | बोल्ड युद्धवीर सिंह चरक | 11 |
अजिंक्य रहाणे | कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड रियान पराग | 30 |
अंगकृष रघुवंशी | कैच अशोक शर्मा, बोल्ड जोफ्रा आर्चर | 44 |
आंद्रे रसेल | नाबाद | 57* |
रिंकू सिंह | नाबाद | 19* |
विकेट पतन: 13-1 (सुनील नरेन, 1.6 ओवर), 69-2 (रहमानुल्लाह गुरबाज, 7.3 ओवर), 111-3 (अजिंक्य रहाणे, 12.4 ओवर), 172-4 (अंगकृष रघुवंशी, 18.1 ओवर)
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट सब: हर्षित राणा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल.
इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच जीते. जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 26 मार्च को गुवाहाटी में दोनों के बीच मैच हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.
कोलकाता-राजस्थान के बीच H2H
कुल IPL मैच: 32
कोलकाता ने जीते: 16
राजस्थान ने जीते: 14
बेनतीजा: 2
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, मयंक मार्कंडे, रमनदीप सिंह, लवनिथ सिसोदिया, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्किया, क्विंटन डिकॉक, मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, वानिंदु हसारंगा, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा.