scorecardresearch
 

IND vs AUS, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में अबकी बार विराट कोहली लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार... आंकड़े हैं बेहद दमदार

IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.

Advertisement
X
Virat Kohli (@Getty Images)
Virat Kohli (@Getty Images)

India vs Australia Test Series, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. इस दौरे पर भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. भारतीय टीम को दूसरे नतीजों पर निर्भर रहे बिना WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से सीरीज जीत की दरकार होगी.

कोहली से ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर धांसू खेल की आस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बना पाए थे. लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर धमाल मचाना चाहेंगे. वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में दमदार टेस्ट रिकॉर्ड है, जिससे उनका मनोबल जरूर सातवें आसमान पर होगा.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया था. कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement

विराट कोहली का किसी टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था. 2014-15 के दौरे पर कोहली ने चार टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. विराट के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 6 टेस्ट शतक जड़े थे. अब विराट के पास सचिन से आगे निकलने का सुनहरा मौका है.

Virat Kohli is joined by Ajinkya Rahane as he celebrates his century, Australia v India, 3rd Test, Melbourne, 3rd day, December 28, 2014

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शतक जड़ चुके विराट

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो वो अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतने कामयाब नहीं हुए हैं. विराट अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 39.18 के एवरेज से 627 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकले. इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर कोहली का टेस्ट फॉर्म गजब का रहा है. कोहली बाउंसी पिचों पर बैटिंग करना पसंद करते हैं और इस बार भी वो कंगारू गेंदबाजों की जरूर खबर लेंगे, जिसकी पूरी संभावना है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाना है. इस मैदान पर भी विराट कोहली टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. दिसंबर 2018 में जब इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला हुआ था, तो कोहली ने 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि कोहली का शतक तब भारतीय टीम के काम नहीं आया था और ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले में 146 रनों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

विराट कोहली का टेस्ट करियर
कुल मुकाबले: 118
रन: 9040
औसत: 47.83
शतक: 29
फिफ्टी: 31
छक्के: 28
चौके: 1012

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 25
रन: 2042
औसत: 47.48
शतक: 8
फिफ्टी: 5
छक्के: 5
चौके: 227

कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 13
रन: 1352
औसत: 54.08    
शतक: 6
फिफ्टी: 4
छक्के: 3
चौके: 151

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

नोट: रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement