तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग तय माना जा रहा है
बुमराह के अलावा बाकी दो तेज गेंदबाजों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है. टीम मैनेजमेंट किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देगा, यह काफी हद तक पिच की परिस्थितियों और अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. सिराज को बुमराह के बाद दूसरा पेसर माना जा रहा है, लेकिन तीसरे स्पॉट के लिए आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के बीच जबरदस्त टक्कर है.
London 🚄 Leeds
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
'Train'ing with #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/I1gBsTu0PC
तेज गेंदबाजों के अलावा शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी के बीच भी एक स्लॉट को लेकर कंपटीशन है. 20 जून को जब कप्तान शुभमन टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे, तभी साफ हो पाएगा कि टीम इंडिया तेज गेंदबाजी आक्रमण में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है. लेकिन बुमराह का नाम पहले से पक्के तौर पर प्लेइंग इलेवन में दर्ज हो चुका है.
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा... इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में फिलहाल 6 तेज गेंदबाज हैं.
वहीं टीम में बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं. टीम इंडिया के पहले टेस्ट के लिहाज से देखा जाए तो कम से कम 3 तीन गेंदबाजों का खेलना तय है. इसमें बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
भारत ने आखिरी टेस्ट इस साल (जनवरी 2025) सिडनी में खेला था. जहां भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले की प्लेइंग 11 देखी जाए तो भारत के पेसर्स में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे.
बुमराह दूसरी पारी में तब इंजर्ड हो गए थे यानी एक तरह से देखा जाए तो बुमराह, सिराज और कृष्णा लीड्स टेस्ट में तेज गेंदबाजी के लिए फिर से विकल्प बन सकते हैं. क्योंकि 3 दिन में खत्म (3 से 5 जनवरी) हुए इस टेस्ट में इन तीनों को प्रदर्शन ठीक ठाक था. नीतीश रेड्डी ने भी उस मैच में दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे. ऐसे में इस बात का अनुमान है कि ये बुमराह के साथ सिराज और कृष्णा को एक बार फिर मौका मिल सकता है.
नीतीश रेड्डी ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 37.25 के एवरेज से 298 रन बनाए, वहीं 5 विकेट भी हासिल किए. ऐसे में उनके इस लिहाज से शार्दुल ठाकुर पर वरीयता मिल सकती है. रेड्डी ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए दो मैचों में एक अर्धशतक बनाया और दो विकेट लिए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी दो विकेट लिए और दो मैचों मे सर्वाधिक 34 रन बनाए.
रेड्डी कैंटरबरी और नॉर्थहैम्पटन दोनों में प्रभावहीन रहे और लॉयन्स के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए. रेड्डी आईपीएल से ठीक पहले साइड स्ट्रेन से उबरकर लौटे थे और मई में बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उन्हें गेंदबाजी की अनुमति दी थी.
वहीं ठाकुर ने अपने 11 टेस्ट में से चार टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं, जिसमें 2023 का डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में ठाकुर, कागजों पर कम से कम, ज्यादा भरोसेमंद दिखते हैं. उनकी गति भले ही रेड्डी के समान रही, लेकिन उन्होंने मूवमेंट और बाउंस भी निकाला, जिससे बल्लेबाजों का बाहरी किनारा या पैड पर गेंद लगती रही. कैंटरबरी में ठाकुर ने 28 ओवर गेंदबाजी की, जो रेड्डी के मुकाबले लगभग दोगुनी थी.
इसके इतर इंट्रा स्क्वॉड मैच के तीसरे दिन (15 जून) शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. शार्दुल ने इंडिया-ए के लिए तूफानी बैटिंग करते हुए महज 68 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए.
वहीं शार्दुल ने इस मुकाबले में चार विकेट भी झटके थे. शार्दुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लीड्स टेस्ट के लिए अपना दावा ठोका है. शार्दुल बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. देखना होगा कि उन्हें पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलती है. शार्दुल को यदि प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर रहना पड़ सकता है.
आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मिलेगा मौका?
आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से शुभमन गिल किसे मौका देते हैं, यह भी देखना होगा. अगर टीम इंडिया 4 पेस बॉलर प्लस एक फास्ट बॉल ऑलराउंडर (नीतीश या शार्दुल) में से किसे मौका देगी. यह बड़ा सवाल होगा. अर्शदीप टीम इंडिया में मौजूदा एकमात्र बाएं हाथ के पेसर हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवा लेते हैं, ऐसे में उनका डेब्यू हो सकता है.
इंग्लैंड में बुमराह और सिराज का अनुभव
शार्दुल ठाकुर के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. वहीं बुमराह ने इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों में 11.90 के एवरेज से 131 रन बनाए हैं और वहीं 37 विकेट भी झटके हैं. वहीं मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में बुमराह के साथ सिराज टीम में जगह बनाते हुए दिख रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इतिहास
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136,
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता: 51, ड्रॉ: 50
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में)
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन