scorecardresearch
 
Advertisement

ED Raids IPAC Office Live: 'ED को अचानक 10 साल पुराने केस की याद कैसे आई', छापों पर महुआ मोइत्रा का सवाल

तपस सेनगुप्ता | कोलकाता | 08 जनवरी 2026, 7:12 PM IST

ED Raids IPAC Chief Residence LIVE Updates: कोलकाता में ईडी की आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर छापेमारी ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में विवाद बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच को राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया कि ईडी टीएमसी के आईटी कार्यालय से दस्तावेज इकट्ठा कर रहा है.

कोलकाता में ईडी की कार्रवाई पर हंगामा (Photo: ITG) कोलकाता में ईडी की कार्रवाई पर हंगामा (Photo: ITG)

कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर छापेमारी ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद जांच स्थल पर पहुंचीं, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी यह कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं और धनशोधन से जुड़े अपराधों की जांच के तहत कर रही है. एक साथ प्रतीक जैन के घर और कार्यालय में दस्तावेजों की तलाश की जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे ईडी की जांच पर सवाल उठाए और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया.

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आईटी सेक्टर कार्यालय से पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और रणनीति संबंधी जानकारी जबरन इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सब केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंशा से हो रहा है.

इसके अलावा, कोलकाता में टीएमसी के आईटी कार्यालय से फाइलें एक कार में रखा गया, जिसके आस-पास सीएमओ के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर ईडी की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

ईडी ने बताया है कि यह छापेमारी छह राज्यों में 15 स्थानों पर एक साथ हो रही है, जिसमें फर्जी सरकारी नौकरी जॉइनिंग लेटर घोटाले समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं. इस मामले ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में तूफान ला दिया है और आने वाले दिनों में इसका राजनीतिक असर देखने को मिलेगा.

ED की छापेमारी से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें. कार्यवाही कहां चल रही है, किन पर शिकंजा कस रहा है और आगे क्या होने वाला है - हर खबर सबसे पहले, सबसे सटीक और भरोसेमंद तरीके से आजतक आप तक पहुंचाएगा. पल-पल की जानकारी के लिए बने रहें.

7:12 PM (18 घंटे पहले)

ED को अचानक 10 साल पुराने केस की याद कैसे आई: महुआ मोइत्रा

Posted by :- Vishnu Rawal

ईडी के छापों पर महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP साफ तौर पर ED का इस्तेमाल एक ऐसी राजनीतिक जासूसी के लिए कवर के तौर पर कर रही है, जो किसी भी लोकतंत्र के राजनीतिक इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई. उन्होंने आगे सवाल किया कि ED अचानक 10 साल पुराने मामले में क्यों जाग गई?

5:12 PM (20 घंटे पहले)

ED के छापों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची IPAC

Posted by :- Vishnu Rawal

ईडी के छापों के खिलाफ अब IPAC भी हाईकोर्ट पहुंच गई है. उसने तुरंत रेड रोकने की मांग की है.

4:57 PM (20 घंटे पहले)

सीएम ममता बोलीं- यह एक साजिश है

Posted by :- Vishnu Rawal

ईडी की रेड पर सीएम ममता का नया बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह एक साज़िश है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.

4:29 PM (21 घंटे पहले)

सोशल मीडिया पर भी घमासान

Posted by :- Vishnu Rawal

ईडी के एक्शन पर सोशल मीडिया पर भी पार्टियां भिड़ गई हैं. बीजेपी ने सीएम ममता पर निशाना साधा, जिसके जवाब में टीएमसी ने लिखा कि बंगाल ईडी की ऐसी कार्रवाई से नहीं डरेगा.

 

Advertisement
3:37 PM (22 घंटे पहले)

प्रतीक जैन के मामले में ईडी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Posted by :- Vishnu Rawal

ED ने प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर रेड को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. जस्टिस शुभ्रा घोष के सामने दायर याचिका में सरकारी अधिकारी द्वारा रेड में रुकावट डालने का ज़िक्र है. मामले की सुनवाई कल होने की संभावना है.
 

2:56 PM (22 घंटे पहले)

ED कार्रवाई पर ममता के बयान का BJP बंगाल ने दिया जवाब

Posted by :- Anurag

ईडी की कोलकाता में रेड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी का जवाब आ गया है.

2:45 PM (23 घंटे पहले)

ED Raids Prateek Jain Home Live: कोलकाता में ईडी की छापेमारी की पूरा टाइमलाइन

Posted by :- Anurag

कोलकाता में ईडी ने I-PAC के प्रमुख प्रतीक जैन के दफ्तर और घर पर छापेमारी की है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और कार्रवाई कैसे-कैसे आगे बढ़ी - ED रेड, ममता की एंट्री और फाइलों पर बवाल... कोलकाता में हाईवोल्टेज ड्रामे की पूरी टाइमलाइन

2:42 PM (23 घंटे पहले)

IPAC Chief Prateek Jain: I-PAC क्या है और प्रतीक जैन कौन हैं?

Posted by :- Anurag

कोलकाता में ईडी की कार्रवाई से गुरुवार को जमकर बवाल मचा. तो आइए जानते हैं कि I-PAC क्या है और प्रतीक जैन कौन हैं? आप यहां क्लिक कर पूरी खबर को पढ़ सकते हैं - क्या है I-PAC और कौन हैं प्रतीक जैन... जिन पर रेड पड़ते ही आगबबूला हो गईं सीएम ममता

2:31 PM (23 घंटे पहले)

ED Raid News: I-PAC दफ्तर के बेसमेंट में गूंजा बंगाल राज्य गीत

Posted by :- Anurag

ईडी की कार्रवाई के विरोध में I-PAC कार्यालय के बेसमेंट में तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता और समर्थक एकत्र हो गईं. उन्होंने बंगाल का राज्य गीत गाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया. इस दौरान माहौल पूरी तरह राजनीतिक तनाव से भरा रहा. 

Advertisement
2:30 PM (23 घंटे पहले)

ED raid in Kolkata: प्रतीक जैन के आने तक यहीं बैठूंगी, ईडी ले गई फाइलों का हिसाब खुद करूंगी: ममता

Posted by :- Anurag

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह प्रतीक जैन के आने तक मौके पर ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि प्रतीक जैन के साथ मिलकर यह मिलान किया जाएगा कि ईडी कौन-कौन सी फाइलें अपने साथ ले गई है. इसके बाद ही वह अपना अगला कदम तय करेंगी.

2:29 PM (23 घंटे पहले)

ED raid news: चुनाव और पार्टी फंड से जुड़े दस्तावेज जब्त करना अपराध, ईडी पर ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

Posted by :- Anurag

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव और पार्टी फाइनेंस से जुड़ी फाइलें, कंप्यूटर और हार्ड डिस्क जब्त करना अपराध है. उन्होंने कहा कि आईपीएसी तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा है और पंजीकृत पार्टी कार्यालय पर छापा लोकतंत्र पर हमला है.

2:27 PM (23 घंटे पहले)

CM Mamata on raid: बंगाली बोलने पर जेल भेजने का आरोप, अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को अभिषेक बनर्जी की खुली चुनौती

Posted by :- Anurag

अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर बंगाली बोलने पर लोगों को जेल भेजा जा रहा है, तो फिर बंगाल के सभी 10 करोड़ लोगों को बंद कर के दिखाया जाए. उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी और आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

इनपुट: अनिर्बान सिन्हा रॉय

2:21 PM (23 घंटे पहले)

Bengal Chief Minister on ED raids: CM ममता बोलीं - TMC प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन

Posted by :- Anurag

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पैसा, बाहुबल का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है. सहनशीलता की सीमा पार हो गई है. बंगाल में जीतना है तो चुनाव में लड़ो, केंद्रीय एजेंसियां के तहत नहीं. ईडी की कार्रवाई की ख़िलाफ़ टीएमसी पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. SIR नोटिस के नाम पर यहां लोगों को परेशान किया जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या करना ठीक नहीं है. 

1:42 PM (कल)

ED office Kolkata: साल्ट लेक स्थित CGO कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा सख्त

Posted by :- Anurag

कोलकाता के साल्ट लेक स्थित CGO कॉम्प्लेक्स, जहां ED का दफ्तर है, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यह कदम IPAC कार्यालय में चल रही ED की छापेमारी के मद्देनज़र उठाया गया है. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

cgo
CGO कॉम्प्लेक्स में कड़ी सुरक्षा
Advertisement
1:38 PM (कल)

I-PAC और मनी लॉन्ड्रिंग का लिंक, ईडी ने खोले गोवा चुनाव के राज

Posted by :- Anurag

सूत्रों के अनुसार, ईडी की जांच में यह सामने आया है कि राजनीतिक सलाहकार संस्था I-PAC का संबंध एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है. ईडी का दावा है कि कोयला पिलफरेज स्कीम से उत्पन्न अवैध धन गोवा भेजा गया और 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अभियान के लिए I-PAC को दिया गया.

इनपुट: इंद्रजीत कुंडू

1:35 PM (कल)

Suvendu Adhikari on ED Raids: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बोले - CM ममता के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो

Posted by :- Anurag

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ईडी की कार्रवाई में बाधा डाल रही हैं और उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

1:31 PM (कल)

फाइलों को कार में रखा गया

Posted by :- Anurag

टीएमसी के आईटी दफ्तर से फाइलें एक कार में रखे जाने की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां सीएमओ के अधिकारी भी मौजूद दिखे.

1:30 PM (कल)

ED Raids Prateek Jain Home Live: CM ममता बोलीं- पार्टी रणनीति चुराने आई एजेंसी

Posted by :- Anurag

CM ममता का आरोप है कि ईडी टीएमसी के आईटी सेक्टर से पार्टी से जुड़ा संवेदनशील डेटा जुटाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने दावा किया कि संभावित कार्रवाई को देखते हुए पार्टी की हार्ड डिस्क और जरूरी डेटा पहले ही सुरक्षित कर लिया गया था. 

1:26 PM (कल)

CM Mamata on ED raid: छापेमारी की जगह पहुंचीं ममता बनर्जी

Posted by :- Anurag

छापेमारी की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंचीं. ममता बनर्जी के मौके पर पहुंचने से जांच का मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया. मुख्यमंत्री ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया.

Advertisement
1:25 PM (कल)

ED Raids IPAC Office: कोलकाता में ईडी की छापेमारी पर बवाल

Posted by :- Anurag

कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है. ईडी की टीम आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर एक साथ कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement