scorecardresearch
 

'कमबैक आसान नहीं...', गौतम गंभीर ने करुण नायर को ख‍िलाने पर लगाई मुहर, अर्शदीप स‍िंह- साई सुदर्शन की भी टेस्ट डेब्यू तय

ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स (हेड‍िंग्ले) में हो रही है. इस पहले टेस्ट की की प्लेइंग 11 को लेकर गौतम गंभीर ने एक बार फ‍िर संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
करुण नायर, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह
करुण नायर, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह

England Tour of India 2025:  भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ पहले टेस्ट (लीड्स, हेंड‍िग्ले) से पूर्व टीम इंड‍िया के कुछ ख‍िलाड़‍ियों को चुनने के संकेत दिए हैं. BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में गंभीर ने स्ट्रेंथ एंड कंडीशन‍िंग कोच एड्रियन ले रॉक्स का स्वागत किया और टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों से बात की. इस दौरान नए कप्तान शुभमन गिल ने भी टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों से हर्डल में बात की. 

हर्डल में गंभीर ने टीम में शामिल नए खिलाड़ियों साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का स्वागत किया और कमबैक करने वाले करने वाले करुण नायर की तारीफ की. साई को लेकर गंभीर ने कहा- आपके आखिरी तीन महीने बल्ले से अच्छे गए हैं, ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आगे भी चीजें सही रहेंगी. ऐसे में उम्मीद की जाती है कि आपका रेड बॉल कर‍ियर भी शानदार रहेगा. 

ध्यान रहे साई ने IPL 2025 के 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले. वहीं उन्होंने 21 छक्के और 88 चौके भी साई सुदर्शन लगाए थे. वह ऑरेन्ज कैप विनर थे. 

अर्शदीप को लेकर भी गंभीर ने कहा- आपका व्हाइट बॉल से कर‍ियर (टी20 और वनडे) शानदार रहा है, और आप रेडबॉल कर‍ियर में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisement

करुण नायर की गंभीर ने की तारीफ 
वहीं इस वीडियो में गंभीर ने करुण नायर की टीम इंड‍िया में वापसी की जमकर तारीफ की. गंभीर ने कहा- कमबैक करना आसान नहीं होता है, वो ख‍िलाड़ी जिसने आज से 7 साल पहले कमबैक किया हो और प‍िछले कुछ सालों में खूब रन बनाए हों. उनका एटीट्यूड भी ऐसा रहा कि उन्होंने कभी यह नहीं माना कि वह खत्म हो चुके हैं. यही कुछ चीजें होती हैं, जो आपको लगातार इंस्पायर करती हैं. 

यानी एक बात तो साफ है कि ज‍िस तरह गंभीर ने भारतीय टीम इन तीनों ख‍िलाड़‍ियों की मुक्त से तारीफ की है, उसके बाद से एक बात तो तय है इन ख‍िलाड़‍ियों का लीड्स टेस्ट में डेब्यू तय है. 

गंभीर को याद आए अश्व‍िन, रोहित और कोहली 
भारतीय कोच ने टीम से कहा कि आगामी सीरीज को देखने के दो तरीके हैं. पहला यह कि हमारा यह टूर तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों (अश्व‍िन, कोहली, रोहित) के बिना है या ... दूसरा यह है कि इसे देश के लिए कुछ खास करने के मौके के रूप में देखना चाहिए. भारतीय कोच ने कहा कि अगर टीम त्याग कर सकती है और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ सकती है तो यह दौरा खास हो सकता है.

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा- और जब मैं इस टीम को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि इसमें कुछ खास करने की भूख, जुनून और प्रतिबद्धता है. अगर हम हर दिन नहीं बल्कि हर सत्र, हर घंटे और हर गेंद पर लड़ना शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि हम इस इंग्लैंड टूर को यादगार बना सकते हैं.  

इसलिए सुनिश्चित करें कि हम आज से ही इसकी शुरुआत करें, मुझे लगता है कि देश के लिए खेलने का आनंद लेना शुरू करें क्योंकि इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है. वहीं गिल ने यह संदेश दिया कि हर नेट सेशन सार्थक होना चाहिए. नए भारतीय कप्तान ने कहा कि वह चाहते हैं कि टीम खुद पर थोड़ा दबाव बनाए और हर गेंद पर उद्देश्यपूर्ण तरीके से खेले. 

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इत‍िहास 
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136, 
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता:  51, ड्रॉ: 50 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement