ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट लाहौर में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अचानक फील्ड अंपायर से भिड़ गए. वॉर्नर इतने गुस्से में दिखे कि उन्होंने बीच में ही मैच रोक दिया और अंपायर से कहने लगे कि मुझे क्रिकेट के नियमों की किताब दिखाओ.
दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के 21वें ओवर में हुआ. अंपायर अलीम डार और अहसान रजा ओवर की आखिरी बॉल होने के बाद स्ट्राइक पर मौजूद वॉर्नर के पास आए उन्हें वॉर्निंग देते हुए कहा कि वे शॉट खेलने के बाद पिच के डेंजर एरिया में ना आएं.
स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हुई पूरी बहस
अंपायर की इस वॉर्निंग से वॉर्नर खुश नहीं दिखे और तेश में आकर बहस करने लगे. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का यह मानना था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. दरअसल, वॉर्नर अपनी क्रीज से थोड़ा पिच की तरफ आगे आ गए थे. अंपायर ने इसी को लेकर उन्हें वॉर्निंग दी. इस दौरान वॉर्नर और अंपायर के बीच हुई यह पूरी बहस स्टम्प्स में लगे माइक में रिकॉर्ड हो गई.
रूल बुक देखने के लिए अड़े वॉर्नर
इसमें सुना जा सकता है कि वॉर्नर ने अंपायर से क्रीज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'आप चाहते हैं कि मैं अपना शॉट इस तरह खेलूं...' इस पर अंपायर अहसान रजा ने कहा, 'हां, आपको हटना होगा.' अंपायर की यह बात सुनकर वॉर्नर का गुस्सा और भड़क गया और वह बोले, 'मुझे रूल बुक में दिखाओ, उसमें कहां है कि मुझे क्या करना चाहिए. जब तक आप मुझे नहीं दिखाओगे, मैं खेल शुरू नहीं करूंगा.'
हालांकि थोड़ी देर खेल रुकने के बाद फिर से मैच शुरू किया गया. इस पूरी बहस के दौरान डेविड वॉर्नर को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से भी बात करते हुए देखा गया. पूरा मामला सुलझाने के बाद थोड़ी देर में खेल फिर शुरू कराया गया.
David Warner ❤️vs❤️ Umpire Ahsan Raza.#DavidWarner #ahsanraza #PAKvAUS pic.twitter.com/BM815hyXVE
— Hafiz Ahmad Hassan (@HafizAh42405734) March 24, 2022
पाकिस्तान को मिला 351 रन का टारगेट
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद टीम ने पहली पारी में 391 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 268 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को 123 रनों की लीड मिली. इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 227 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी और 351 रन का टारगेट सेट किया. जवाब में पाकिस्तान टीम ने मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 73 रन बना लिए थे.