scorecardresearch
 

IPL 2022 Harsha Bhogle: हर्षा भोगले के मजाक पर भड़के फैन्स, सोशल मीडिया पर इस तरह निकाला गुस्सा

हर्षा भोगले (harsha bhogle) 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL में कमेंट्री करते दिखाई देंगे. इससे दो दिन पहले एक लाइव चैट शो में हर्षा ने कुछ ऐसा किया कि उनके फैन्स काफी डर गए.

Advertisement
X
Harsha Bhogle (File Photo)
Harsha Bhogle (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा
  • हर्षा भोगले आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ गुरुवार को एक वाकया हो गया. वह 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री करने वाले हैं. इससे दो दिन पहले वह एक लाइव चैट शो में आए और इसी दौरान हर्षा ने कुछ ऐसा किया कि उनके फैन्स काफी डर गए. उन्होंने फैन्स के साथ मजाक किया, जिस पर अब उन्हें आलोचनाएं भी झेलना पड़ रही हैं.

दरअसल चैट शो के दौरान बात करते समय अचानक से हर्षा भोगले का मोबाइल नीचे गिर गया और कैमरे में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ. सिर्फ पीछे से हर्षा की सिर्फ आवाजें सुनाई दे रही थीं. वह पूछ रहे थे- क्या हुआ, कौन है, कहां से आ गए. इन बातों से फैन्स और इंटरव्यू कर रहा शख्स भी डर जाता है. फैन्स सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले के बारे में पूछने लगते हैं कि आखिर उन्हें कुछ हुआ तो नहीं. सबकुछ ठीक है? 

हर्षा की पत्नी ने बताया- यह एक प्रोमो था

बाद में हर्षा ने खुद ट्वीट कर बताया कि वह ठीक हैं. उन्होंने लिखा- 'मैं ठीक हूं. आप सबको चिंता में डालने के लिए माफी चाहता हूं. मेरे प्रति प्यार और चिंता व्यक्त करने के शुक्रिया. ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा भी नहीं था. ये भी सीखने वाली चीज है. इसका मकसद कुछ और था. माफी चाहता हूं. चीयर्स.'

Advertisement

बाद में हर्षा की पत्नी अनीता भोगले ने भी एक पोस्ट शेयर की और लिखा- ‘मैं आपक सबको स्पष्ट कर रही हूं कि हर्षा भोगले के साथ सब ठीक है. यह एक प्रोमो था जो वायरल हुआ. प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया.’

'यह मजाक करने का सही तरीका नहीं है'

इन सबके बाद फैन्स ने हर्षा भोगले पर जमकर गुस्सा निकाला. एक यूजर ने लिखा- मजाक करने का यह सही तरीका नहीं है. क्रिकेट फैन्स को अटैक आ जाता है. सुरक्षा को लेकर हम काफी गंभीर हैं. कृप्या ऐसा मजाक फिर ना करें. दूसरे यूजर ने लिखा- उम्मीद करते हैं कि यह किसी प्रमोशन के लिए नहीं किया गया हो. इस तरह के मजाक लोगों को टेंशन में डाल देते हैं. भगवान ना करे ऐसा कुछ वाकया सही में हो जाए, तो लोग इसे प्रोमो ही समझेंगे. गंभीरता से नहीं लेंगे. 

'क्राइम पेट्रोल देखना कम करो'

एक अन्य यूजर ने लिखा- हर्षा भोगले दुनियाभर में सम्माननीय और जिम्मेदार क्रिकेट कमेंटेटर में से एक हैं. आपसे इस तरह के मजाक की उम्मीद नहीं कर सकते. इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा- सचमें यह शर्मनाक है. इस तरह का मजाक की आपसे उम्मीद नहीं करते. एक अन्य यूजर ने लिखा- क्राइम पेट्रोल देखना कम करो आप.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement