scorecardresearch
 

पाकिस्तान पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा... बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा, तेजी से पिघल रहे हैं ग्लेशियर

पाकिस्तान में क्लाइमेट चेंज से 7200 से ज्यादा ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं. पासू ग्लेशियर हर महीने 4 मीटर पीछे खिसक रहा है. इससे पानी की कमी, अचानक बाढ़ (GLOF) और झील फटने का खतरा बढ़ा. 20 लाख लोग जोखिम में है. टूरिज्म से प्रदूषण भी बढ़ रहा है.

Advertisement
X
ये है पाकिस्तान के नागर वैली का ग्लेशियर. (Photo: Getty)
ये है पाकिस्तान के नागर वैली का ग्लेशियर. (Photo: Getty)

पाकिस्तान दुनिया का वह देश है जहां ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर सबसे ज्यादा ग्लेशियर हैं – करीब 7200 से ज्यादा. हिंदूकुश, कराकोरम और हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं में फैले ये ग्लेशियर थर्ड पोल कहलाते हैं. ये सिंधु नदी बेसिन को पानी देते हैं, जो भारत और पाकिस्तान में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों की जिंदगी का आधार है. लेकिन जलवायु परिवर्तन से ये ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जिससे पानी की कमी और अचानक बाढ़ का बड़ा खतरा बढ़ गया है.

पासू ग्लेशियर का उदाहरण

उत्तरी पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में हुनजा वैली का पासू ग्लेशियर बहुत खूबसूरत है. सदियों से यहां की शिया और इस्माइली मुस्लिम कम्युनिटी रहती है. ग्लेशियर का पिघला पानी पीने, सिंचाई और बिजली के लिए इस्तेमाल होता है. लेकिन 1977 से 2014 तक यह 10% छोटा हो गया. हर महीने 4 मीटर पीछे खिसक रहा है.

यह भी पढ़ें: अरावली को बचाना क्यों जरूरी, नियम बदलने के खतरे क्या? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछे ये 6 सवाल

ग्लेशियर ब्रीज कैफे के मालिक इसरार अहमद कहते हैं कि 20 साल पहले ग्लेशियर होटल से साफ दिखता था. अब सिर्फ ऊपरी सफेद चोटियां दिखती हैं.

Pakistan Galcier Melting

पिघलने के खतरे

ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (GLOF): पिघलते ग्लेशियर से झीलें बनती हैं, जो फट सकती हैं. पाकिस्तान में 33 ऐसी खतरनाक झीलें हैं. दुनिया में 1.50 मिलियन लोग इस खतरे में हैं, जिनमें 20 लाख पाकिस्तानी. 2010 में अत्ताबाद झील लैंडस्लाइड से बनी, जिसमें 20 लोग मारे गए. अब यह टूरिस्ट स्पॉट है, लेकिन फटने का डर बना हुआ है.

Advertisement

गर्मी की लहरें और कम बर्फबारी से ग्लेशियर जल्दी पिघल रहे हैं. गर्मियों में पानी ज्यादा, लेकिन सूखे में कमी. 2022 की बाढ़ में 1700 लोग मारे गए. 3.30 करोड़ लोग प्रभावित हुए. 

यह भी पढ़ें: क्या सच में होती है आत्मा या शरीर में मौजूद है प्राणवायु? इस खोज से मची सनसनी

टूरिज्म का असर

उत्तरी पाकिस्तान की खूबसूरती से टूरिज्म बढ़ा है. COVID के बाद घरेलू और विदेशी पर्यटक आए. लेकिन प्लास्टिक कचरा, सीवेज और होटल निर्माण से प्रदूषण बढ़ा. नदियों में गंदगी, झीलों में एल्गी बढ़ रही है.

Pakistan Galcier Melting

समाधान के प्रयास

स्थानीय लोग पुरानी तकनीकें अपना रहे हैं...

  • ग्लेशियर ग्राफ्टिंग: नर और मादा ग्लेशियर को मिलाकर नया ग्लेशियर बनाना. बर्फ को ऊंचाई पर ले जाकर मिट्टी-चारकोल से ढकना.
  • आइस स्तूपा: सर्दियों में पानी छिड़ककर बर्फ के टावर बनाना, जो वसंत में पिघलकर पानी देते हैं.
  • सरकार बांध और दीवारें बना रही है. लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि कार्बन उत्सर्जन कम करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: घना कोहरा, "घना कोहरा, रेन अलर्ट... आखिर दिल्ली-NCR का मौसम इतना तूफानी क्यों है? मौसम विभाग क्या कह रहा

दुनिया भर में ग्लेशियर गायब

नेचर क्लाइमेट चेंज स्टडी के अनुसार कि 2050 तक हर साल 2000-4000 ग्लेशियर गायब हो सकते हैं. छोटे ग्लेशियर पहले खत्म होंगे. अगर तापमान 1.5 डिग्री तक सीमित रहा, तो ज्यादा ग्लेशियर बच सकते हैं. पाकिस्तान ग्लोबल उत्सर्जन में 1% से कम योगदान देता है, लेकिन प्रभाव सबसे ज्यादा झेल रहा है. ग्लेशियरों का पिघलना पानी, खेती और जीवन के लिए बड़ा संकट है. समय रहते कार्रवाई जरूरी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement