scorecardresearch
 

ब्रह्मपुत्र पर बांध विनाश के लिए? चीन की साइंटिफिक चाल केवल भारत के लिए ही खतरा नहीं, बल्कि...

चीन का ब्रह्मपुत्र बांध स्वच्छ ऊर्जा का दावा हो सकता है, लेकिन ये भारत और बांग्लादेश के लिए पानी, खेती और सुरक्षा का सवाल है. हिमालय जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बांधों की दौड़ दोनों देशों के लिए खतरनाक हो सकती है. अगर चीन, भारत और बांग्लादेश मिलकर काम करें, तो ये नदी झगड़े की वजह नहीं, बल्कि सहयोग का रास्ता बन सकती है.

Advertisement
X
एक्सपर्ट लोगों का दावा है कि इसी स्थान पर चीन बांध बनाएगा. ये तिब्बत के निग्ची प्रांत के मेडॉन्ग काउंटी का इलाका है. जो अरुणाचल प्रदेश के करीब है. (File Photo: Getty)
एक्सपर्ट लोगों का दावा है कि इसी स्थान पर चीन बांध बनाएगा. ये तिब्बत के निग्ची प्रांत के मेडॉन्ग काउंटी का इलाका है. जो अरुणाचल प्रदेश के करीब है. (File Photo: Getty)

चीन ने तिब्बत में यारलुंग जांगबो नदी (जो भारत में ब्रह्मपुत्र कहलाती है) पर दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोपावर बांध बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस बांध की लागत करीब 170 अरब डॉलर (लगभग 14 लाख करोड़ रुपये) है. इसे 2030 तक पूरा करने की योजना है.

चीन का दावा है कि ये बांध स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन भारत और बांग्लादेश को डर है कि ये उनके लिए बड़ा खतरा बन सकता है. आइए, समझते हैं कि ये बांध क्या है. ये क्यों बन रहा है. भारत-बांग्लादेश के लिए ये क्यों चिंता का विषय है.

क्या है ये मेगा बांध प्रोजेक्ट?

चीन का ये बांध तिब्बत के न्यिंगची इलाके में यारलुंग जांगबो नदी के निचले हिस्से में बन रहा है, जहां नदी ग्रेट बेंड पर एक बड़ा यू-टर्न लेती है. भारत के अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है. इस बांध की खास बातें हैं...

यह भी पढ़ें: दो तरह के रेन जोन, हिमालय की दीवार... ऐसे ही नहीं उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश मचा रही इतनी तबाही

  • विशाल बिजली उत्पादन: ये बांध हर साल 300 अरब किलोवाट-घंटा बिजली बनाएगा, जो पूरे ब्रिटेन की सालाना बिजली खपत के बराबर है. ये क्षमता दुनिया के सबसे बड़े बांध थ्री गॉर्जेस डैम से तीन गुना ज्यादा है.
  • पांच कैस्केड स्टेशन: बांध में पांच हाइड्रोपावर स्टेशन होंगे, जो नदी के 2,000 मीटर की ऊंचाई वाले ढलान का फायदा उठाएंगे.
  • लागत: 1.2 ट्रिलियन युआन (लगभग 170 अरब डॉलर) की लागत इसे दुनिया का सबसे महंगा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बनाती है.
  • इंजीनियरिंग चैलेंज: बांध बनाने के लिए नमचा बरवा पहाड़ में 20 किलोमीटर लंबी 4-6 सुरंगें बनानी होंगी, जो नदी के आधे पानी को मोड़ेगी.
China Hydropower Dam on Brahmaputra River
चीन के दूसरे बांध की फाइल फोटो. (File Photo: Reuters)

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस प्रोजेक्ट को सदी का प्रोजेक्ट बताया है. कहा है कि ये तिब्बत में बिजली की कमी दूर करेगा. साथ ही देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों को बिजली देगा.

Advertisement

चीन का दावा: स्वच्छ ऊर्जा और विकास

चीन का कहना है कि ये बांध 14वें पंचवर्षीय प्लान (2021-2025) का हिस्सा है. इसके कई फायदे हैं...

  • स्वच्छ ऊर्जा: ये बांध 2060 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा. ये कोयले पर निर्भरता कम करेगा. सौर-हवा जैसे अन्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देगा.
  • आर्थिक विकास: तिब्बत में बुनियादी ढांचा, नौकरियां और व्यापार बढ़ेगा. बांध से हर साल तिब्बत को 20 अरब युआन (3 अरब डॉलर) की आय होगी.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा: चीन का कहना है कि ये बांध पानी और ऊर्जा की सुरक्षा बढ़ाएगा. दक्षिण एशिया के साथ सहयोग को मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें: पिघल रही है हिंदूकुश हिमालय की बर्फ, भारत समेत 6 देशों में भयानक आपदाओं की चेतावनी... स्टडी

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस बांध से भारत और बांग्लादेश को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि चीन ने दशकों तक इसकी स्टडी की है. पर्यावरण व सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए गए हैं.

भारत और बांग्लादेश की चिंताएं

लेकिन भारत और बांग्लादेश इस बांध को लेकर चिंतित हैं. क्योंकि ब्रह्मपुत्र नदी दोनों देशों के लिए जीवनरेखा है. ये नदी अरुणाचल प्रदेश और असम से होकर बांग्लादेश में बहती है. बंगाल की खाड़ी में मिलती है. इस बांध से कई खतरे हो सकते हैं...

Advertisement

पानी की कमी: अगर चीन बांध में पानी रोकता है, खासकर गैर-मॉनसून महीनों में, तो अरुणाचल और असम में पानी की कमी हो सकती है. बांग्लादेश में 55% सिंचाई ब्रह्मपुत्र पर निर्भर है. अगर नदी का प्रवाह 5% कम हो, तो बांग्लादेश में 15% कृषि उत्पादन घट सकता है.

बाढ़ का खतरा: अगर चीन तनाव के समय बांध से पानी छोड़ता है, तो अरुणाचल और असम में भयानक बाढ़ आ सकती है. अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसे “वाटर बम” कहा है, जो नदी के 80% पानी को रोक या छोड़ सकता है.

पारिस्थितिक नुकसान: ब्रह्मपुत्र का गाद (सेडिमेंट) असम और बांग्लादेश के खेतों को उपजाऊ बनाता है. बांध इस गाद को रोक सकता है, जिससे खेती और मछली पालन को नुकसान होगा. बांग्लादेश का सुंदरबन मैंग्रोव जंगल, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है भी खतरे में पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: तिब्बत में ग्लेशियर झील टूटने से नेपाल में केदारनाथ जैसी तबाही, देखें PHOTOS

China Hydropower Dam on Brahmaputra River

भूकंप का जोखिम: बांध हिमालय के भूकंप-संवेदनशील क्षेत्र में बन रहा है. अगर भूकंप या भूस्खलन से बांध टूटता है, तो भारत और बांग्लादेश में तबाही मच सकती है.

जियोपॉलिटिकल खतरा: भारत को डर है कि चीन इस बांध का इस्तेमाल पानी को हथियार बनाने के लिए कर सकता है, खासकर LAC पर तनाव के समय. 2017 के डोकलाम विवाद में चीन ने ब्रह्मपुत्र का डेटा साझा करना बंद कर दिया था.

Advertisement

चीन की रणनीति: सिर्फ बिजली या कुछ और?

चीन इस बांध को स्वच्छ ऊर्जा का प्रोजेक्ट बता रहा है, लेकिन कई विशेषज्ञ इसे जियोपॉलिटिकल चाल मानते हैं. यारलुंग जांगबो नदी तिब्बत से निकलती है. भारत-बांग्लादेश के लिए जीवनरेखा है. इस बांध से चीन को नदी के प्रवाह पर पूरा नियंत्रण मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के लोवी इंस्टीट्यूट की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत की नदियों पर नियंत्रण से चीन को भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाने की ताकत मिलती है.

चीन ने पहले भी यारलुंग जांगबो पर छोटे बांध बनाए हैं, जैसे जम हाइड्रोपावर स्टेशन (2015 में शुरू). लेकिन ये नया बांध अपनी विशालता और भारत की सीमा के पास होने की वजह से ज्यादा खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: ग्लेशियर पिघलने से फटेंगे ज्वालामुखी, पूरी दुनिया में मचेगी तबाही... वैज्ञानिकों की चेतावनी

भारत का जवाब: सियांग बांध और कूटनीति

भारत इस खतरे को भांप चुका है और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है...

सियांग बांध: भारत अरुणाचल प्रदेश में 10 गीगावाट का सियांग हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट बना रहा है. इसका मकसद चीन के बांध के प्रभाव को कम करना और पानी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. लेकिन इस प्रोजेक्ट को स्थानीय विरोध और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

कूटनीति: भारत ने एक्सपर्ट लेवल मैकेनिज्म (ELM) के जरिए चीन से पारदर्शिता और डेटा साझा करने की मांग की है. जनवरी 2025 में भारत ने कहा कि वो अपने हितों की रक्षा करेगा.

Advertisement

क्षेत्रीय सहयोग: भारत और बांग्लादेश मिलकर चीन पर दबाव बना सकते हैं. बांग्लादेश ने भी बांध के प्रभाव की तकनीकी जानकारी मांगी है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि यूएन वाटर कन्वेंशन 1997 के तहत त्रिपक्षीय समझौता हो सकता है.

China Hydropower Dam on Brahmaputra River

पारिस्थितिक और सामाजिक प्रभाव

तिब्बत में विस्थापन: चीन ने ये नहीं बताया कि बांध से कितने लोग विस्थापित होंगे. थ्री गॉर्जेस बांध ने 10 लाख लोगों को विस्थापित किया था, और इस बांध का प्रभाव भी बड़ा हो सकता है.

पारिस्थितिकी: तिब्बत का पठार दुनिया के सबसे विविधतापूर्ण इलाकों में से एक है. बांध से नदी का प्राकृतिक प्रवाह रुक सकता है, जिससे मछलियां और वनस्पति खतरे में पड़ सकती हैं.

बांग्लादेश: ब्रह्मपुत्र बांग्लादेश की 65% पानी की जरूरत पूरी करता है. पानी की कमी से खेती, मछली पालन, और तटीय इलाकों में नमक का घुसपैठ बढ़ सकता है.

चीन की आर्थिक चाल

चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत दिख रहे हैं. इस बांध को आर्थिक बूस्टर के तौर पर देखा जा रहा है. चाइना याजियांग ग्रुप इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहा है. प्रोजेक्ट से सीमेंट, टनल उपकरण और विस्फोटक सामग्री की मांग बढ़ेगी, जिससे चीनी शेयर बाजार में उछाल आया. CSI कंस्ट्रक्शन इंडेक्स 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ आर्थिक विकास के लिए है, या चीन दक्षिण एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है? बांध की जगह LAC के पास होना और चीन का डेटा साझा न करना भारत के लिए चिंता का कारण है.

Advertisement

आगे क्या?

ये बांध 2030 के दशक में शुरू होगा, लेकिन इसके प्रभाव अभी से दिखने लगे हैं. भारत और बांग्लादेश को चाहिए कि वो...

  • पारदर्शिता की मांग करें: चीन को बांध की तकनीकी और पर्यावरणीय जानकारी साझा करनी चाहिए.
  • क्षेत्रीय गठबंधन: भारत, बांग्लादेश और भूटान मिलकर पानी के बंटवारे का समझौता कर सकते हैं.
  • सैटेलाइट निगरानी: भारत नदी के प्रवाह को ट्रैक करने के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement