scorecardresearch
 

Boeing 787 Dreamliner Details: 11 साल पुराना बोईंग विमान, 7000 KM उड़ान पर था... अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन की एक-एक डिटेल

अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान टेकऑफ के बाद क्रैश हो गया. ये एक बोईंग-787 ड्रीमलाइनर विमान है. जिसे लंबी दूरी के लिए कई एविएशन कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. 787 ड्रीमलाइनर एक नई और एडवांस्ड एयरक्राफ्ट थी, जो लॉन्ग-हॉल फ्लाइट्स के लिए बहुत पॉपुलर मानी जाती है.

Advertisement
X
यही है एयर इंडिया का बोईंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन. (फाइल फोटोः विकिपीडिया)
यही है एयर इंडिया का बोईंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन. (फाइल फोटोः विकिपीडिया)

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन AI-171 क्रैश हुआ है. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. क्रू मेंम्बर्स सहित प्लेन में 242 लोग सवार थे. 

अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया.  

30-50 साल चल सकता है प्लेन

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की डिज़ाइन की गई जीवन अवधि 44,000 उड़ान चक्र है. यानी जो 30 से 50 वर्षों की संभावित लाइफ बताती है. जबकि अधिकांश वाणिज्यिक जेट इतने लंबे समय तक सेवा में नहीं रहते हैं. 787 की मजबूती बेड़े और सेवानिवृत्ति योजना में अधिक लचीलापन प्रदान करती है. अहमदाबाद में गिरा प्लेन सिर्फ साढे 11 साल पुराना था. 

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद प्लेन क्रैश... चारों ओर धुआं-धुआं, रेस्क्यू के लिए भेजी गईं NDRF की टीम

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की स्पेसिफिकेशंस

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक वाइड-बॉडी, मिड-साइज और लॉन्ग-रेंज एयरक्राफ्ट है, जो 210-250 सीटों के साथ 8,500 नॉटिकल माइल्स (9,800 मील) तक की दूरी तय कर सकता है. इसे 20% कम फ्यूल कंजम्प्शन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.

Advertisement

पैरामीटर विवरण

  • लंबाई 56.70 मीटर
  • विंग की चौड़ाई 60 मीटर
  • ऊंचाई 16.90 मीटर
  • इंजन 2 इंजन (आमतौर पर जनरल इलेक्ट्रिक या रोल्स-रॉयस)
  • ईंधन क्षमता 1,26,206 लीटर
  • अधिकतम गति 954 किमी/घंटा
  • अधिकतम रेंज 13,620 किलोमीटर
  • बैठने की क्षमता 254 यात्रियों तक
  • निर्माता बोइंग (यूएसए)
  • अनुमानित लागत ₹2.18 हजार करोड़ रुपये (₹21.8 बिलियन)

अहमदाबाद से लंदन की उड़ान

अहमदाबाद से लंदन तक की उड़ान करीब 7,000 किलोमीटर की है. यह 787-8 ड्रीमलाइनर के लिए एक परफेक्ट है. यह एयरक्राफ्ट कम्फर्टेबल और एफिशिएंट था. आज, कई एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज और एतिहाद इस रूट पर 787-8 का इस्तेमाल करती हैं.

सिक्योरिटी मेजर्स

एडवांस्ड सिक्योरिटी स्क्रीनिंग: एयरपोर्ट पर पासेंजर्स की सख्त स्क्रीनिंग होती है, जिसमें बैगेज, बॉडी स्कैन और आईडी वेरिफिकेशन शामिल है. 

कॉकपिट सिक्योरिटी: 787-8 में कॉकपिट एक्सेस कंट्रोल सिस्टम है, जिससे अनधिकृत एंट्री रोकने में मदद मिलती है.

साइबर सिक्योरिटी: एयरक्राफ्ट के सिस्टम्स को हैकिंग से बचाने के लिए एडवांस्ड साइबर सिक्योरिटी मेजर्स हैं.

इंटेलिजेंस शेयरिंग: एयरलाइंस और गवर्नमेंट एजेंसियां रियल-टाइम इंटेलिजेंस शेयर करती हैं, ताकि किसी भी खतरे को पहले से पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश से बड़ा हादसा, आसमान में छाया धुआं, देखें

सेफ्टी मेजर्स

रिडंडेंट सिस्टम्स: 787-8 में कई सिस्टम्स रिडंडेंट हैं, जैसे इंजन, हाइड्रोलिक्स और इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स, ताकि अगर कोई सिस्टम फेल हो, तो दूसरा काम करे.

Advertisement

एडवांस्ड नेविगेशन: GPS और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के साथ, पायलट्स को सटीक नेविगेशन मिलता है.

इमरजेंसी प्रोसीजर: क्रू मेंबर्स को रेगुलर ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें इमरजेंसी लैंडिंग, फायर फाइटिंग, और मेडिकल इमरजेंसीज शामिल हैं.

मटेरियल्स: 787-8 में लाइटवेट कंपोजिट मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ज्यादा सेफ और फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement