scorecardresearch
 

करियर राशिफल 11 दिसंबर 2020: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों के लिए आज अच्‍छा समय

करियर राशिफल (Career Horoscope) 11 दिसंबर 2020: वृश्चिक राशि के जातकों का आज करियर को लेकर मन विचलित हो सकता है. किसी मल्टीनेशनल कंपनी में यदि कार्यरत है तो परिश्रम अधिक लगेगा. 

Advertisement
X
Career Rashifal 11 December 2020
Career Rashifal 11 December 2020

1. मेष राशि 
आपको पहले से कहीं अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोग की कमी नजर आ रही है.

2. वृष राशि 
इस समय आप में नेतृत्व शक्ति तो बहुत ज्‍यादा होगी लेकिन कही न कही मन में द्वंद्व की स्थिति बनी रहेगी. 

3. मिथुन राशि 
कार्यक्षेत्र पर किसी भी प्रकार का निर्णय न लें . चीजें आपके लिए खास नहीं हैं. 

4. कर्क राशि 
यह समय अधूरे कार्य आसानी से पूरे करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है. जो भी कार्य चाहेंगे वो पूरा होगा.

5. सिंह राशि 
दफ्तर के कामों में सफलता हासिल होगी. प्रयासों का नतीजा अच्छा निकलेगा. 

6. कन्या राशि 
काम को लेकर आपकी तत्परता बढ़ेगी. बहुत जल्दी किसी फैसले पर न पहुंचें. 

देखें: आजतक LIVE TV 

7. तुला राशि 
काम के लिए आपके मन में अवसाद पैदा होगा. किसी कार्य को लेकर आप तनावग्रस्त रहेंगे. 

8. वृश्चिक राशि 
करियर को लेकर मन विचलित हो सकता है. किसी मल्टीनेशनल कंपनी में यदि कार्यरत है तो परिश्रम अधिक लगेगा. 

Advertisement

9. धनु राशि 
समय आपके लिए थोड़ा सा बदलाव लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में किसी महिला द्वारा पुलिस विरोध उत्पन्न हो सकता है.

10. मकर राशि 
काम के प्रति आपकी इच्छा पहले से कम रहेगी. छोटी छोटी बातों को लेकर आपको तनाव हो सकता है.

11. कुम्भ राशि 
कार्यक्षेत्र पर आपका विरोध बहुत ज्‍यादा हो सकता है. किसी षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं. 

12. मीन राशि 
कार्य के प्रति आप पहले से कहीं अधिक संवेदनशील रहेंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी. 

Advertisement
Advertisement