scorecardresearch
 

आज 20 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा लाभ

kark Rashifal 20 December 2021: कर्क (Cancer) राशि के जातक रिश्तों में धैर्य रखेंगे. निवेश और प्रबंधन में बेहतर बने रहेंगे. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. लीगल मामलों में जल्दबाजी से बचें. संवाद बेहतर बना रहेगा. विपक्षी सक्रियता बढ़ाएंगे. उधार के लेन-देन से बचें. कार्य समय से पूरे करें. दिखावे से दूर रहें. करियर कारोबार सामान्य रहेंगे. निवेश की योजनाएं गति लेंगी. उचित प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे. बजट से चलें.

Advertisement
X
kark Rashifal 20 December 2021
kark Rashifal 20 December 2021

Cancer/kark, Aaj Ka Rashifal- कर्क राशि के जातक विषय को भलिभांति समझकर ही आगे बढ़ें. वैदेशिक मामले गति लेंगे. रिश्तों में धैर्य रखेंगे. निवेश और प्रबंधन में बेहतर बने रहेंगे. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. लीगल मामलों में जल्दबाजी से बचें. संवाद बेहतर बना रहेगा. विपक्षी सक्रियता बढ़ाएंगे. उधार के लेन-देन से बचें. कार्य समय से पूरे करें. दिखावे से दूर रहें.

धनलाभ- आय बेहतर रहेगी. खर्च पर अंकुश रखें. करियर कारोबार सामान्य रहेंगे. निवेश की योजनाएं गति लेंगी. उचित प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे. बजट से चलें.

प्रेम मैत्री- वचन निभाएं. जिम्मेदारी से बात रखें. संबंधों में रुचि बढ़ेगी. मित्र साथ देंगे. प्रियजन की सुनेंगे. अपनों की निजता का ध्यान रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्यगत मामलों में लापरवाही न बरतें. स्वयं पर फोकस रखें. अनुशासन से कार्य करें. यात्रा संभव है. योग प्राणायम बढ़ाएं.

शुभ अंक: 1 और 2    
शुभ रंग: ब्राइट पिंक
आज का उपाय: शिव परिवार का पूजन वंदन करें. सूर्य को अर्घ्य दें. बहस विवाद टालें. 

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement